भोपाल। एमपी में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सोमवार को एमपी के 24 जिले शीतलहर की चपेट में रहे। ग्वालियर, चंबल, सागर और भोपाल में उत्तरी हवाओं के बढ़ने के कारण शीतलहर चलती रही। इन शहरों के असर से होशंगाबाद इंदौर और जबलपुर संभाग में भी तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। एमपी में सबसे कम तापमान पर्यटन स्थल पचमढ़ी में दर्ज हुआ। पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान -0.5 डिग्री दर्ज हुआ। उमरिया नौगांव में पारा 1.2 डिग्री और ग्वालियर में तापमान 1.8 डिग्री दर्ज हुआ है। 3 दिन से पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने एमपी में नया रिकॉर्ड बनाया है।
भोपाल में पारा 3.4 डिग्री पर पहुंचा
भोपाल में पारा 3.4 डिग्री पहुंच गया। वहीं पचमढ़ी सबसे ज्यादा ठंडा रहा। पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान माइनस 0.5 डिग्री रहा.। भोपाल में 3 दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने नया रिकॉर्ड बनाया है। भोपाल में रात का पारा 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो पिछले 10 सालों में सबसे कम रहा। पारा 55 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ बढ़ रहा है। मौसम केंद्र के दस्तावेजों के मुताबिक भोपाल में 1966 में दिसंबर में न्यूनतम तापमान 3.1 पहुंच गया था।
यहां रहेगा सीवियर कोल्ड वेव
भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल संभाग।
इन जिलों में कोल्ड-डे का कहर
रीवा संभाग के जिलों तथा जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला, बैतूल, रायसेन, सीहोर, इंदौर, धार, उज्जैन, शाजापुर और दतिया।
शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी
प्रदेश में भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, सागर, रीवा, शहडोल संभाग में शीत लहर चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अगले 2 से 3 दिन तक सर्दी का असर रहने वाला है। भोपाल में दो तरफ कश्मीर और राजस्थान से बर्फीली हवा आ रही है। राजस्थान से हवा टीवी शिवपुर कला से राजगढ़ होती हुई भोपाल पहुंच रही है। उत्तरी राजस्थान में कई स्थानों पर पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है।
पांच डिग्री से कम पारे पर लगेगा पाला
कृषि उप संचालक छिंदवाड़ा जितेंद्र सिंह ने बताया- जहां भी तापमान 5 डिग्री से कम होगा, वहां पाला लगने की आशंका है। खासकर दलहनी फसलों व सब्जियों में। अगर तापमान 2-3 डिग्री हुआ तो नुकसान होता है। बचाव के लिए खेतों में सिचांई करें, सल्फर वाले फर्टिलाइजर के छिड़काव के साथ ही धुआं करते रहें।
एमपी के 16 जिलों में पाला पड़ने की संभावना
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार रीवा, उमरिया, छतरपुर, टीकमगढ़, मंडला, बालाघाट, सीहोर, भोपाल, रायसेन, भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी एवं दतिया जिला में पाला पड़ने की चेतावनी जारी की गई।
ये भी पढ़ें: MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र, OBC आरक्षण और खाद समस्या पर घमासान के आसार