शिक्षा और करियर

जेईई एडवांस आज: पहले सत्र की परीक्षा शुरू, स्टूडेंट रखें इन बातों का ध्यान

नई दिल्ली। आईआईटी में एडमिशन के होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस आज आयोजित की जा रही है। परीक्षा में करीब 1.6 लाख कैंडिडेट शामिल हुए हैं। IIT खड़गपुर इस परीक्षा को कंडक्ट करा रहा है। एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के बाद ही एंट्री दी गई है।

दो सत्र में हो रही परीक्षा

इसके अलावा कैंडिडेट को किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जाने दिया गया है। इसमें स्मार्टफोन और सामान्य मोबाइल, स्मार्ट वाच, हेल्थ बैंड, इलेक्ट्रिक पेन, कैलकुलेटर आदि शामिल हैं। परीक्षार्थियों को पूरी बाजू की शर्ट, जूते, बंद सैंडल, ताबीज, लॉकेट या अन्य आभूषण भी नहीं पहनने की सलाह दी गई है। हैंडबैग, पॉकेट पर्स आदि भी प्रतिबंधित हैं। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित हो रही है। जिसका पहला सत्र प्रारंभ हो चुका है।

जेईई एडवांस परीक्षा का दिन और समय

परीक्षा दिन  समय 
JEE एडवांस पेपर I 3 अक्टूबर सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक
JEE एडवांस पेपर II 3 अक्टूबर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक

इन बातों का ध्यान रखें स्टूडेंट

  • एग्जाम शुरू होने के 1 घंटे पहले परीक्षा हॉल में रिपोर्ट करें।
  • आधार कार्ड, वोटर आईडी या अन्य आईडी के साथ अपना प्रवेश पत्र ले जाएं।
  • एग्जाम शुरू होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।
  • परीक्षा हॉल में केवल एक पेंसिल, पेन, पारदर्शी बोतल में पानी ले जाने की अनुमति है।
  • ईयरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, वॉलेट, हैंडबैग ले जानें की अनुमति नहीं है।
  • सभी स्टूडेंट के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। परीक्षार्थियों को अपने साथ हैंड सैनिटाइज़र ले कर जाएं।
  • एंट्री के समय स्टूडेंट का टेम्प्रेचर चेक किया जा रहा है। सभी स्टूडेंट को कोरोना स्व-घोषणा पत्र भरना होगा और इसे एग्जाम सेंटर में दिखाना अनिवार्य होगा।
  • एग्जाम के समय स्टूडेंट को एक स्क्रिबल्ड पैड प्रदान दिया जाएगा जिसे परीक्षार्थी अपना नाम और रोल नंबर दर्ज करने के बाद ही रफ वर्क के लिए यूज करें।

संबंधित खबरें...

Back to top button