कोरोना वाइरसताजा खबरस्वास्थ्य

कोरोना पर समीक्षा बैठक : राज्यों से बोले स्वास्थ्य मंत्री मांडविया- ट्रेक, ट्रेस और ट्रीटमेंट पर दें ध्यान; 10-11 अप्रैल को मॉक ड्रिल के निर्देश

नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए अब केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार (7 अप्रैल) को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान कोविड टेस्टिंग एवं जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने की बात कही गई। इसके साथ ही मांडविया ने सभी से सतर्क रहने को कहा।मांडवीया ने एक बार फिर पीएम मोदी के मंत्र ट्रेक, ट्रेस और ट्रीटमेंट को दोहराया है और इसपर ध्यान देने को कहा।

स्वास्थ्य मंत्री मांडविया बोले- हमें सतर्क रहना है

बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कहा कि, हमें सतर्क रहना है और डर नहीं फैलाना है। देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर राज्यों एवं UTs के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान कोविड टेस्टिंग एवं जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोविड नियमों के पालन का प्रसार बढ़ाने पर बात हुई। सभी स्वास्थ्य मंत्रियों से निवेदन किया कि, अपने राज्यों में कोविड की स्थिति को देखते हुए, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर समीक्षा बैठक करें। 10 व 11 अप्रैल को पूरे देश में कोविड को लेकर मॉक ड्रिल होगी, इसमें सभी स्वास्थ्य मंत्री भी अस्पताल का दौरा करें।

24 घंटों में 6050 नए केस दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 6050 नए मरीज मिले हैं। यह बीते दिन मिले नए केसों से करीब 13 फीसदी ज्यादा है। इसी के साथ अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 28,303 पहुंच गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस : 6,050

एक्टिव केस : 28,303

कुल मामले : 4,47,39,769

कुल रिकवरी : 4,41,85,858

कुल मृत्यु : 5,30,943

कुल वैक्सीनेशन : 220.66 करोड़

क्या है रिकवरी रेट ?

देश में इस वक्त एक्टिव केस 0.06% हैं, जबकि अब तक कुल संक्रमितों में से 98.75 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 3.39% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.02% दर्ज की गई है। वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई।

कोरोना से 14 लोगों की मौत

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 14 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में 3 लोगों की मौत हुई है। वहीं कर्नाटक और राजस्थान में दो-दो, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और केरल में 1-1 मरीज की मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 3,320 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

XBB.1.16 वैरिएंट के हैं 38% केस

INSACOG की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में रोजाना सामने आ रहे कोरोना केसों में 38.2% केस XBB.1.16 वैरिएंट के हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च के तीसरे हफ्ते तक लिए गए सैंपल में ओमिक्रॉन का XBB वैरिएंट सबसे ज्यादा पाया गया।

ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना की सुपरस्पीड : नए मामलों में 13% उछाल, एक दिन में 14 मरीजों की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button