इंदौरमध्य प्रदेश

लोकायुक्त छापे में करोड़ों का मालिक निकला सोसायटी मैनेजर

6 मकान और खेती की जमीन सहित 20 लाख रुपए नगद मिले घर में

झाबुआ। आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के मैनेजर भारतसिंह हाड़ा के घर-ऑफिस पर सुबह लोकायुक्त पुलिस, इंदौर की टीम ने छापा मारा। पुलिस ने यह कार्रवाई मेघनगर, झाबुआ, रतलाम सहित अन्य ठिकानों पर भी की। मैनेजर के ठिकानों से लोकायुक्त पुलिस को 20 लाख रुपए नकद, सोना सहित मकान और भूखंड, कृषि भूमि के दस्तावेज भी मिले। लोकायुक्त की कार्रवाई मेघनगर के ग्राम मालटोड़ी में गुरुवार सुबह हुई।
लोकायुक्त पुलिस को आय से अधिक सम्पत्ति मामले में मैनेजर के खिलाफ शिकायत मिली थी। सुबह 6 बजे लोकायुक्त की 4 टीमों ने एक साथ कार्रवाई शुरू की। रतलाम स्थित घर, बड़ा घोसलिया, मेघनगर और झाबुआ स्थित सिद्धेश्वर कॉलोनी में सोसायटी पर टीम की कार्रवाई हुई।

क्या-क्या मिला

रतलाम स्थित मैनेजर के घर से टीम को 20 लाख रुपए नगद, 20 तोला सोना, 4 मकान, प्लॉट, कृषि भूमि, एक स्कॉर्पियो, एक टाटा अल्ट्रोज़, 5 दो पहिया वाहन के कागजात मिले हैं। बताया जाता है कि हाड़ा के पांच से छह मकान और खेती की जमीन भी हैं। संपत्तियों की सही जानकारी लोकायुक्त की पूरी कार्रवाई के बाद ही मिल सकेगी।

भारतसिंह हाड़ा के विरुद्ध आय से अधिक सम्पत्ति की जानकारी प्राप्त हुई थी। शिकायत की जांच की गई। रतलाम, झाबुआ, मेघनगर और गांव किशनपुरा में उनके मकानों का पता चला है। यहां एक स्कॉर्पियो, एक बुलेट और दो दो-पहिया वाहन मिले हैं। पूरी संपत्ति की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है क्योंकि अभी सभी जगह तलाशी चल रही।
– विजय चौधरी लोकायुक्त इंस्पेक्टर इंदौर

संबंधित खबरें...

Back to top button