ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

गुना में 150 बीघा से अधिक वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया, जंगल काटकर की जा रही थी गेहूं और सरसों की खेती

गुना। दक्षिण वन परिक्षेत्र में 5 जेसीबी और 100 से ज़्यादा वन और पुलिस स्टाफ द्वारा बजरंगगढ़ क्षेत्र में भू-माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। बीट गेड़ाबर्रा के कक्ष क्रमांक RF128 मे 120 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है। आरोपियों द्वारा जंगल काटकर गेहूं और सरसों की खेती की जा रही थी। इस भूमि पर फसल को नष्ट करके अतिक्रमण रोधी गड्ढे विभाग द्वारा खोदे गए।
वनमंडल अधिकारी अक्षय राठौर के मार्गदर्शन और उपवनमंडल अधिकारी आरसी डामोर के निर्देशन में जिले में अतिक्रमणकारियों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।

10 घंटे चली कार्रवाई

परिक्षेत्र अधिकारी गुना दक्षिण विवेक चौधरी की अगुवाई में लगातार 10 घंटे चली कार्रवाई मे अतिक्रमण को बेदखल किया गया। उल्लेखनीय है कि इसी स्थल पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध वर्ष 2004 में भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत अवैध अतिक्रमण के प्रकरण दर्ज कर धारा 80 ए और बेदखली नोटिस जारी कर दिए गए थे। बाबजूद इसके आरोपियों ने वनभूमि से कब्जा छोड़ने की बजाय राजनीतिक प्रभाव और दबंगई के बल पर धीरे -धीरे 100 बीघा से ज़्यादा वनभूमि पर कब्जा कर लिया था।

देखें वीडियो…

वन्य प्राणियों के शिकार बिछाया था करंट

कुछ दिन पूर्व ही उक्त स्थल पर आरोपियों ने अवैध कटाई की एवं वन्य प्राणियों के शिकार के उद्देश्य से लगाए गए फंदे एवं करंट के तारों को बिछाया था। इस पर सख्त कार्रवाई कर वन विभाग ने वन अपराध में जप्त समस्त सामग्री जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 और भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की थी। इसके बाद सेमरी तालाब पर अतिक्रमण की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए विभाग द्वारा सेमरी मंदिर के पास बने तालाब के चारों तरफ भी जेसीबी से गड्ढे खोदकर लगभग 45 बीघा वन भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कर तालाब को सुरक्षित किया गया किया। वन परिक्षेत्र अधिकारी विवेक चौधरी ने बताया गुना वनमंडल अधिकारी महोदय के निर्देशन मे लगातार अतिक्रमण विरोधी मुहीम जारी है। आगे भी चिन्हित किए गए अतिक्रमण स्थल पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

पूरी कार्रवाई में रेंज ऑफिसर रहे उपस्थित

पूरी कार्रवाईमें रेंज ऑफिसर विवेक चौधरी उपस्थित रहे। परिक्षेत्र गुना दक्षिण में हुई इस कार्रवाई में परिक्षेत्र गुना उत्तर, राघोगढ़, बमोरी, फतेहगढ़, आरोंन, वनमंडल उड़नदस्ता के स्टाफ के साथ साथ कार्यवाहक वनपाल इमरान मियाँ, दुर्गेंद्र सिंह जाट, हरीश भार्गव, महेश गोस्वामी,पुलिस थाना बजरंगगढ़ के पुलिस बल सहित परिक्षेत्र गुना दक्षिण का समस्त स्टाफ का कार्रवाई में सहयोग रहा।

(इनपुट- राजकुमार रजक)

ये भी पढ़ें- बड़वानी पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियारों का जखीरा, राजस्थान से हथियार खरीदने आए 2 तस्कर, 23 पिस्टल के साथ गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button