क्रिकेटखेल

CSK vs KKR : रविंद्र जडेजा की कप्तानी में पहला मैच हारी चेन्नई, कोलकाता ने हासिल की जीत

आईपीएल का 15वां सीजन शुरू हो चुका है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद 50 रन की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 131 रन का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में कोलकाता ने 18.3 ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। KKR के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। उमेश यादव को दो विकेट झटकने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

चेन्नई ने कोलकाता को दिया 132 रन का लक्ष्य

रवींद्र जडेजा के लिए उनका कप्तानी का डेब्यू कुछ खास नहीं रहा। सर जडेजा की आधी टीम केवल 61 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। चेन्नई का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा। ऋतुराज गायकवाड (0), अंबाती रायुडू (15), रॉबिन उथप्पा (28), डेवोन कॉनवे (3), शिवम दुबे (3) रन बनाकर आउट हो गए। धोनी की पारी के बदौलत चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 131 रन बनाए और 132 रन का लक्ष्य रखा। कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने दो विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती-आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिला।

धोनी ने 35 महीने बाद जड़ा 24वां अर्धशतक

आईपीएल 2022 के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी स्पेशल देखने को मिला। उन्होंने 38 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। वे 38 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे। यह धोनी के आईपीएल करियर का 24वां अर्धशतक रहा। उन्होंने 35 महीने बाद आईपीएल में अर्धशतक जड़ा। पिछली फिफ्टी उन्होंने 21 अप्रैल 2019 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लगाया था। तब उन्होंने 48 गेंदों पर 84 रन की नाबाद पारी खेली थी।

धोनी ने इस ओवर में जड़े तीन चौके

आंद्रे रसेल के 18वें ओवर में एमएस धोनी ने पहली, चौथी और आखिरी गेंद पर चौका लगाया. यह ओवर चेन्नई के लिए काफी बढ़िया रहा और धोनी ने काफी रन बटोरे. रसेल के इस ओवर से 14 रन मिले। 18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 98/5

शिवम दुबे भी पवेलियन लौटे

चेन्नई की टीम परेशानी में नजर आ रही है। 61 रन के स्कोर तक टीम के पांच विकेट गिर चुके हैं। फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। सीएसके की पारी के 11वें ओवर में शिवम दुबे छह गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आंद्रे रसेल ने सुनील नरेन के हाथों कैच कराया। इससे पहले दुबे दो बार रन आउट से भी बचे थे।

अंबाती रायुडू हुए रन आउट

न्नई को एक और झटका लगा। अंबाती रायुडू 15 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। सुनील नरेन के इस ओवर में केवल 3 रन आए और चेन्नई का 1 विकेट भी चला गया। 9 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 53/4

रॉबिन उथप्पा 28 रन बनाकर आउट

चेन्नई के रॉबिन उथप्पा अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर चकमा खा गए और केकेआर के विकेटकीपर शेल्डन जेक्सन ने स्टंपिंग कर आउट कर दिया। उथप्पा ने 28 रन बनाए। अब बल्लेबाजी करने कप्तान रविंद्र जडेजा आए हैं। 8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 50/3

चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा

चेन्नई के रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल 2022 यानि 15वें सीजन का पहला चौका और छक्का लगाया। 28 रन के कुल स्कोर पर चेन्नई को दूसरा झटका लगा। उमेश यादव ने आईपीएल में डेब्यू कर रहे न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। वे 8 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए। उमेश को मिली ये दूसरी सफलता है। पांच ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 29 रन है।

गायकवाड़ बिना खाता खोले लौटें

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने पारी की शुरुआत की। KKR की तरफ से उमेश यादव ने पहला ओवर किया। ओवर की तीसरी गेंद पर गायकवाड़ नितीश राणा को कैसे दे बैठे और बिना खाता खोले आउट हो गए। पहले ओवर में 3 पर चेन्नई 1 विकेट खो दिया।

नए कप्तान के साथ उतरी दोनों टीमें

गौरतलब है कि चेन्नई और कोलकाता की टीमें अपने नए कप्तान के साथ आज मैदान पर उतरी हैं। केकेआर ने श्रेयस अय्यर को जहां कमान सौंपी है। वहीं एमएस धोनी ने बीते दिन रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंप दी। ऐसे में दोनों ही कप्तान जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे।

इस प्रकार है दोनों टीमों के रिकॉर्ड

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें अब तक 26 मैचों में आमने सामने आ चुकी हैं। इनमें 17 मुकाबलों में चेन्नई ने जीत हासिल की है, जबकि केकेआर केवल 8 मुकाबले ही जीत सकी। वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच तीन मैच हुए थे और सभी मैचों में चेन्नई की टीम ने बाजी मारी थी। देखने वाली बात होगी कि आईपीएल 2022 की शुरुआत दोनों टीमें किस तरह करेंगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे।

कोलकाता नाइट राइडर्स : वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

संबंधित खबरें...

Back to top button