भोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : भारत टॉकीज के पास लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार सुबह भोपाल टॉकीज स्थित लकड़ी के गोदाम में आग लगने की खबर सामने आई है। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने गोदाम से धुआं और आग की लपटें उठती देख फायर बिग्रेड कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची।

लाखों का सामान जलकर खाक

गोदाम मालिक ने बताया कि आग लगने गोदाम में रखा लगभग 17-18 लाख का माल जलकर खाक हो गया है। गनीमत रही कि आग आसपास की दुकानों तक नहीं पहुंची और बड़ा हादसा होने से टल गया।

काफी ऊंची उठीं आग की लपटें

लकड़ी के गोदाम में लगी आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थीं। सूचना मिलते ही पुल बोगदा, फतेहगढ़, कबाड़खाना, माता मंदिर फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल, आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button