भोपाल। हम सब नए साल में दाखिल हो चुके हैं। नए साल 2025 का स्वागत राजधानी भोपाल में होटल, रिसोर्ट और विशेष स्थानों पर शानदार पार्टियों और कार्यक्रमों के साथ किया गया। शहर के होटल्स और रिसॉर्ट्स में धूमधाम से नए साल का जश्न मनाया गया। पार्टी लवर्स ने डांस, म्यूजिक और बेहतरीन फूड के साथ जश्न मनाया। लोगों ने नए साल के जश्न में सूफी म्यूजिक, बॉलीवुड थीम और डीजे बीट्स खुद को तर किया।
राजमहल अधिरा बैंड की धुनों पर झूमे लोग
ताज लेक फ्रंट में नए साल का जश्न कई अलग-अलग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। राजमहल अधिरा बैंड की लाइव परफॉर्मेंस और पंजाबी ढोल-गिद्दा ने समां बांधा। बच्चों के लिए स्पेशल किड्स जोन और प्रीमियम फूड-ड्रिंक ने लोगों को आकर्षित किया। अनलिमिटेड ब्रेवरेज और नियॉन स्टार नाइट पर लाइव बैंड ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। हाउस ऑफ मिंग में चाइनीज कुजिन्स और लाइव म्यूजिक के साथ लोग नए साल के रंग में रंगे। वहीं, मचान में बच्चों को स्पेशल डिस्काउंट के साथ लाइव म्यूजिक और बेहतरीन खाने का अनुभव मिला। सयाजी होटल में रेट्रो थीम पर सूफी म्यूजिक का जादू और रेट्रो थीम पर आधारित पार्टी हुई।
कबाबविला में लाइव सूफी म्यूजिक ने बांधा समा
वहीं, कबाबविला में लाइव सूफी म्यूजिक, डीजे और गिफ्ट्स ने पार्टी को खास बनाया। लेविश बुफे ने खाने के शौकीनों को लुभाया। एमपीटी होटल्स में कपल्स और परिवारों के लिए खास इंतजाम किए गए और नए साल का जश्न जोर-शोर से मनाया गया। होटल पलाश में फायरवर्क्स, लकी ड्रा, लाइव बैंड और फन गेम्स के साथ शानदार पार्टी की गई। 1909 क्राउन ऑफ भोपाल में गाला डिनर, ड्रिंक्स और म्यूजिक ने कपल्स और सिंगल्स को खूब लुभाया। वहीं, रेडिसन होटल में डीजे बीट्स और शानदार भोजन का जलवा रहा। होटल रेडिसन के ग्रैंड बॉलरूम-1 में सेलिब्रिटी डीजे हाना की परफॉर्मेंस ने पार्टी में रंग जमाया। अनलिमिटेड फूड और ड्रिंक ने इस लम्हें को यादगार बना दिया। ग्रीन स्पेस मेंशन में बोनफायर और सेल्फी कार्नर के साथ इस लम्हें को सेलिब्रेट किया गया। कोलकाता बायपास स्थित ग्रीन स्पेस मेंशन में खुले आसमान के नीचे ‘आगाज-4.0’ पार्टी हुई। बोनफायर, केक कटिंग और फायरवर्क्स के बीच लोगों ने 24,000 वॉट के म्यूजिक पर जमकर डांस किया।
द मैपल में परिवारों के लिए खास पार्टी का इंतजाम
होशंगाबाद रोड स्थित द मैपल में अनलिमिटेड फूड और बेवरेज के साथ सीसीटीवी और एक्सपर्ट सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई। इन व्यवस्थाओं को बीच नया साल सेलिब्रेट किया गया। डीजे और बैंड परफॉर्मेंस ने कपल्स और परिवारों का दिल जीता।
भोपाल में नए साल का जश्न हर जगह खास रहा। हर पार्टी में लोगों ने न सिर्फ संगीत और डांस को एंज्वॉय लिया, बल्कि लजीज खाने और बेहतरीन थीम्स ने नए साल के लम्हों को और यादगार बना दिया।