इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

विदिशा के लटेरी में सच निकली बाबा की बात, बाल स्वरूप में निकली मूर्ति, अब मंदिर बनाने की तैयारी

विदिशा। लटेरी तहसील की ग्राम पंचायत धरगा में दो दिनों से ओंकारेश्वर के महात्मा द्वारा बताया गया कि वह नीम के नीचे सो रहे थे। तभी किसी ने आकर कहा कि मैं जमीन में दवा हुआ हूं। मुझे निकाल लीजिए, फिर क्या था महात्मा जी की बात ग्रामीणों में पहुंची और फिर कल से ही भजन पाठ का कार्यक्रम चालू हो गाया।

डिप्टी रेंजर ने कहा- मैं मंदिर नहीं बनने दूंगा

ओंकारेश्वर से आए महात्मा ने कहा कि बुधवार की सुबह 8:00 बजे से खुदाई चालू होगी और बाल स्वरूप में हनुमान जी की प्रतिमा निकलेगी। जब यह बात प्रशासन को पता लगी तो सुबह करीब 8:30 बजे तहसीलदार अमित सिंह मौके पर पहुंच गए। प्रशासन से पहले चल रही खुदाई को तहसीलदार ने रुकवा दिया। करीब डेढ़ घंटे तक इस खुदाई को रोका गया। तहसीलदार ने वन विकास निगम और वन विभाग में जमीन होना बताया था, लेकिन जब डिप्टी रेंजर नूर मोहम्मद मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि जमीन रेंज में है और यहां पर मैं मंदिर नहीं बनने दूंगा।

वन विभाग ने पंचनामा बनाकर सौंपा

इससे ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया। करीब तीन से चार घंटे बीते जाने के बाद मौके पर एसडीएम निकिता तिवारी, एसडीओपी अजय मिश्रा और पुलिस का वज्र वाहन भी आ पहुंचा। भारी संख्या में पुलिस बल और हजारों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होने लगे। जब वन विभाग ने जमीन की अच्छे से जांच की तो राजस्व में यह जमीन निकली और पंचनामा बनाकर सौंप दिया।

हनुमान का अभिषेक और पूजा-अर्चना की

ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए फिर जमीन की खुदाई चालू हुई तो करीब 4 से 5 फीट गहरे गड्ढे में बाल स्वरूप हनुमान जी महाराज की मूर्ति निकली, फिर क्या था भगवान हनुमान जी का अभिषेक, पूजा-अर्चना चालू हो गई। जय जय श्रीराम के नारे लगाने चालू हो गए। अब ग्रामीणों ने बताया कि यहीं पर हनुमान जी महाराज का मंदिर निर्माण होगा। एक भव्य मंदिर निर्माण ग्रामीणों द्वारा किया जाएगा।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

ग्रामीणों ने कहा- यही होगा मंदिर निर्माण

फिलहाल, प्रशासन मूर्ति को वहीं रखा हुआ है और ग्रामीणों का कहना है कि अब यही मंदिर निर्माण होगा। मंदिर निर्माण की प्रक्रिया चालू की जाएगी। ओंकारेश्वर से आए हुए महात्मा की बात सिद्ध हुई जो उन्होंने कहा वहीं निकला। हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाल स्वरूप हनुमान जी महाराज की प्रतिमा देखने पहुंच रहे हैं।

(इनपुट – मोहन शर्मा)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button