इंदौरताजा खबर

राजगढ़ जिले में कार-आर्मी ट्रक और बस में टक्कर, 3 की मौत, 11 घायल राजगढ़

प्रदेश में तीन अलग- अलग हादसों में नौ लोगों की मौत

राजगढ़। जिले में एनएच 46 पर सड़क दुर्घटना में सेना के जवान सहित तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें एक बस यात्री और बस का क्लीनर भी शामिल है। हादसा सोमवार सुबह करीब 10 बजे पीलूखेड़ी गांव के पास में हुआ। पहले एक कार अर्मी ट्रक से टकराई, जिससे असंतुलित होकर ट्रक बस से टकरा गया। दुर्घटना में घायल आर्मी जवान कृष्णदत्य जोशी की भी दोपहर बाद भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना में 11 लोग घायल हुए हैं। एसडीओपी उपेंद्र भाटी ने बताया कि सेना का ट्रक और कार भोपाल से ब्यावरा की ओर आ रहे थे। कार ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान कार का अगला हिस्सा ट्रक के अगले हिस्से से जा टकराया। ट्रक का बैलेंस बिगड़ा और वह सड़क की दूसरी लेन में जा घुसा। इस दौरान सामने से आ रही बस उससे टकरा गई। बस ब्यावरा से भोपाल की ओर जा रही थी। ट्रक से टक्कर के बाद बस रोड की रेलिंग को तोड़कर सर्विस लेन को पार करते हुए साइड में बने एक मकान से टकरा गई। टक्कर में तीनों ही गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गर्इं। हादसे में बस के क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही भीड़ जमा हो गई है। सूचना के बाद पुलिस और मिलिट्री के लोग पहुंचे और घायलों को भोपाल ले गए।

छिंदवाड़ा में एसयूवी पलटी, तीन की मौत

छिंदवाड़ा। मुआरी माइन्स इलाके में एक एसयूवी के पलटने से तीन महिलाओं की मौत हो गई और चार लोग गंभीर घायल हो गए। एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि हादसा रविवार रात करीब 10 बजे हुआ। जिसमें हीरामणि, सुशीला शोलेकर और इंदुमती की मौत हो गई।

सिवनी: दूल्हा दुल्हन को लेकर जा रहा वाहन पलटा, तीन की मौत

सिवनी। जिले के लखनादौन विकासखंड के आदेगांव थाना क्षेत्र में ग्राम हिनोतिया के पास सोमवार को दूल्हा-दुल्हन को लेकर लौट रहा बारातियों से भरा एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 3 बारातियों की मौत हो गई, जबकि दूल्हे सहित 5 लोग घायल हो गए। दूल्हे को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं दुल्हन की हालत ठीक है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे बोलेरो वाहन में बारात घंसौर थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर से लौटकर आदेगांव थाना क्षेत्र के हिनोतिया गांव आ रही थी। तभी ग्राम हिनोतिया के पास बारातियों से भरी बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि बोलेरो वाहन

संबंधित खबरें...

Back to top button