ताजा खबरराष्ट्रीय

संसद में जमकर बरसे PM मोदी, बोले – एक ही प्रॉडक्ट को बार-बार लॉन्च करने के फेर में कांग्रेस की दुकान पर लग जाएगा ताला

नई दिल्ली। पीएम मोदी एक बार फिर सदन के भीतर बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आए।राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बोलते हुए उन्होंने कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने सदन में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष का यह हाल कांग्रेस की वजह से ही हुआ है। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए कहा कि कांग्रेस ने एक ही प्रॉडक्ट को बार-बार लॉन्च किया है, ऐसे में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगाने की नौबत आ गई है।

राज्यसभा से संसद में जाना चाहते हैं बड़े विपक्षी नेता

पीएम मोदी ने खुलकर कहा कि कांग्रेस के कई नेता अब राज्यसभा से संसद में जाने की फिराक में हैं। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष के बड़े नेता अब लोकसभा चुनाव लड़ने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहे। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के नेता तो बदले लेकिन अब भी पुरानी ढपली पर पुरानी राग गा रहे हैं। मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए बोला कि इस पार्टी को दस साल में एक जिम्मेदार विपक्ष बनने का मौका मिला था, लेकिन वह इसमें भी चूक गई। उन्होंने कांग्रेस पर देश के युवाओं को आगे नहीं बढ़ने देने का आरोप भी लगाया।

दर्शक दीर्घा में दिखेंगे कांग्रेसी

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब के दौरान लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी तंज भरे लहजे में कहा कि वे विपक्ष के संकल्प की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के संबोधन से साफ हो मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि अब ये विपक्ष में ही रहने का संकल्प ले चुके हैं। मोदी यहीं नहीं ठहरे, आगे बढ़ते हुए उन्होंने विपक्ष से कहा कि जिस तरह इन दिनों मेहनत की जा रही है, उससे अगले चुनाव में वे दर्शक दीर्घा में ही दिखाई देगें।

कांग्रेस के खोदे गड्ढों को भरने में लगा समय

पीएम मोदी ने आईएनडीआईए (I.N.D.I.A.) गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एलायंस का एलाइनमेंट ही बिगड़ गया है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को अपने कुनबे के नेताओं पर ही भरोसा नहीं है, तो इस देश पर उनका कैसे भरोसा होगा। पीएम मोदी ने कहा कि हमने जब पहली बार सत्ता संभाली थी, तब कांग्रेस के कई गड्ढों को भरने में ही समय चला गया था।

महंगाई के लिए यूपीए को ठहराया जिम्मेदार

प्रधानमंत्री ने कहा, यूपीए के कार्यकाल में महंगाई दोहरे अंक में थी। इसे नकारा नहीं जा सकता। उस समय यूपीए सरकार का तर्क था कि महंगी आईसक्रीम खा रहे हो तो महंगाई का रोना क्यों रो रहे हो। जब भी कांग्रेस आई अपने साथ महंगाई लाई है। हमारी सरकार ने महंगाई को नियंत्रण में रखा है।

ये भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया को कोर्ट से मिली राहत, बीमार पत्नी से हफ्ते में एक बार मिल सकेंगे

संबंधित खबरें...

Back to top button