राष्ट्रीय

बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा ने बोला- राष्ट्रधर्म उनके लिए सबसे ऊपर है, जानिए मुलायम सिंह की छोटी बहू के बारे में…

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई हैं। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अपर्णा यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी की तारीफ की। साथ ही कहा कि राष्ट्रधर्म उनके लिए सबसे ऊपर है।

अखिलेश पर साधा निशाना

अपर्णा यादव ने बीजेपी में शामिल होते ही सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, “सपा के शासन में गुंडागर्दी को इतना तवज्जो दिया जाता है कि बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थी। शाम होते ही घरों के दरवाजे बंद हो जाते थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश जी असफल रहें हैं। इसी वजह से वह विधानसभा चुनाव लड़ने से भी बच रहे हैं।”

अपर्णा को नहीं मिलेगी टिकट!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी ने अपर्णा को शामिल तो कर लिया है, लेकिन उन्हें टिकट नहीं देना चाहते हैं। बीजेपी चाहती है कि वो संगठन में काम करें और चुनाव के बाद उन्हें विधान परिषद भेज सकते हैं।

राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं : अपर्णा यादव

बीजेपी में आने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर्णा यादव बोलीं, ‘सब जानते हैं कि मैं हमेशा से पीएम मोदी से प्रभावित रहीं हूं और मेरे चिंतन में राष्ट्र सबसे पहले है। राष्ट्र का धर्म मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। मैं अब राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं, जिसमें मुझे सबका सहयोग चाहिए।’

ये भी पढ़ें- UP Election 2022 : BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत ये 30 नेता करेंगे प्रचार; केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र का नाम गायब

इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री

1 जनवरी 1990 जन्मीं अपर्णा के पिता अरविंद सिंह बिष्ट एक पत्रकार रहे हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार में उन्हें सूचना आयुक्त बनाया गया था। वहीं, उनकी मां अंबी बिष्ट लखनऊ नगर निगम में अधिकारी हैं। स्कूल के दिनों में ही अपर्णा और प्रतीक की मुलाकात हुई थी। अपर्णा ने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री ली है।

2011 में हुई शादी

अपर्णा और प्रतीक की सगाई 2010 में हुई थी और दिसंबर 2011 में दोनों की शादी हो गई। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम प्रथमा है।

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां की थीं। अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और उनकी पहली पत्नी मालती देवी के बेटे हैं। वहीं प्रतीक यादव मुलायम और उनकी दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे हैं।

अपर्णा का राजनीतिक सफर

अपर्णा यादव ने साल 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा था। उस समय उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी के हाथों हार मिली थी। अपर्णा अक्सर नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करती रही हैं। राम मंदिर के लिए भी अपर्णा ने 11 लाख रुपए का चंदा दिया था। वह गौ वंश के संरक्षण के लिए भी लंबे समय से आवाज बुलंद करती रहीं हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button