
नई दिल्ली। इजराइल और हमास के बीच सीजफायर डील को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि अगर हमास शनिवार दोपहर तक बंधकों को रिहा नहीं करता है, तो युद्धविराम खत्म कर दिया जाएगा।
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, नेतन्याहू ने अपनी सुरक्षा कैबिनेट के साथ चार घंटे की बैठक के बाद यह बयान दिया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने सभी बंधकों की रिहाई की बात की है या शनिवार को रिहा होने वाले केवल तीन बंधकों की।
नेतन्याहू ने दी चेतावनी– हमास को नष्ट कर देंगे
नेतन्याहू ने कहा, “हमास युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है और हमारे बंधकों को रिहा करने से इनकार कर रहा है। इसके मद्देनजर मैंने इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) को गाजा के आसपास सैनिकों की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया है। अगर हमास ने शनिवार तक बंधकों को रिहा नहीं किया, तो युद्धविराम समाप्त हो जाएगा। हमारी सेना फिर से जंग शुरू करेगी और यह तब तक चलेगी जब तक हमास का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता।”
इजराइल के रक्षा मंत्री ने सेना को अलर्ट रहने का आदेश दिया है। साथ ही, गाजा में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। इजराइली सेना ने गाजा डिवीजन के सैनिकों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं, जिससे संकेत मिलता है कि इजराइल फिर से युद्ध शुरू करने की तैयारी कर रहा है।
हमास का आरोप– इजराइल सीजफायर का पालन नहीं कर रहा
इससे पहले हमास ने इजराइल पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप लगाया था। हमास ने कहा कि इजराइली सेना गाजा जाने वाली मानवीय सहायता को रोक रही है। इसी के चलते उसने अगले आदेश तक बंधकों की रिहाई को रोकने का फैसला किया है। हमास के इस बयान के बाद संघर्ष विराम समझौते को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है।
अगर शनिवार तक बंधकों की रिहाई नहीं हुई तो गाजा तबाह कर देंगे- ट्रंप
इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बयान दिया है। मंगलवार को उन्होंने हमास को धमकी देते हुए कहा कि अगर शनिवार तक इजराइली बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो गाजा में सब कुछ तबाह हो जाएगा। ट्रंप ने कहा, “अगर शनिवार दोपहर 12 बजे तक सभी बंधकों को नहीं लौटाया गया, तो मुझे लगता है कि सीजफायर को खत्म कर देना चाहिए।”
इसके पहले भी ट्रंप ने गाजा पर कब्जा कर वहां एक सिटी रिसॉर्ट बनाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि फिलिस्तीनी लोगों को गाजा से विस्थापित करके जॉर्डन और मिस्र में बसाया जाना चाहिए।
हमास का जवाब– धमकियों से कोई असर नहीं होगा
ट्रंप की धमकी पर हमास ने भी जवाब दिया है। हमास के वरिष्ठ नेता अबू जुहरी ने मंगलवार को कहा, “अगर एक साथ सभी बंधकों की रिहाई की जाती है, तो यह संघर्ष विराम समझौते के खिलाफ होगा। ट्रंप को इस डील का सम्मान करना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “धमकियों का कोई मतलब नहीं है। इससे मामला और उलझ जाएगा।”
ये भी पढ़ें- कम हो रहा लड़ाकू विमानों का बेड़ा, HAL पर भड़के सेना प्रमुख, कंपनी ने जल्द डिलीवरी का दिया आश्वासन
One Comment