
देवरिया। देवरिया जिले के भलुअनी क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत का मादक पदार्थ बरामद किया। साथ ही इस मामले में बिहार निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ASP (दक्षिणी) भीम कुमार गौतम ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने भलुअनी क्षेत्र के करमटार गंगा मोड़ के पास एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली। इस दौरान उसमें से 6 किलो 400 ग्राम चरस और 440 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। इस मामले में कार सवार बिहार के सीवान निवासी अभिषेक कुमार चतुर्वेदी और अमृताश सिंह को गिरफ्तार किया गया है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 65 लाख रुपए और ब्राउन शुगर की कीमत 50 लाख रुपए बताई जाती है। इस तरह कुल एक करोड़ 15 लाख रुपए कीमत का नशीला पदार्थ की बरामदगी हुई है। फिलहाल, इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।
आज की अन्य खबरें…
दिल्ली में दो भाइयों ने की बहन की हत्या, प्रेम-प्रसंग का संदेह था
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दो भाइयों ने अपनी 35 वर्षीय बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी, क्योंकि उन्हें संदेह था कि उसका किसी से प्रेम-प्रसंग है। अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मामले के सिलसिले में अब्दुल्ला और आरिब का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की है। उन्होंने ये भी बताया कि यौन उत्पीड़न के कोई संकेत नहीं मिले हैं। वे अपनी बहन की गतिविधियों पर संदेह कर रहे थे और खुद अपमानित महसूस कर रहे थे, इसलिए उन्होंने अपनी बहन की हत्या करने की साजिश रची।
शुरुआती जांच के अनुसार, उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा। पुलिस को गुरुवार सूचना दी गई, जिसके बाद उसका शव मध्य दिल्ली के हौज काजी इलाके में स्थित उसके घर से बरामद किया गया।
सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसा, गोवंशीय पशु से टकराकर पलटी कार, मां-बेटे की मौत
सुलतानपुर। सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक कार के गोवंशीय पशु से टकरा कर पलट जाने से, उसमें सवार मां-बेटे की मौत हो गई। जबकि, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के गोसैसिंहपुर अंडरपास के पास तेज गति से जा रही एक कार के सामने अचानक एक गोवंशीय पशु आ गया। कार उससे टकराई और अनियंत्रित होकर पलट गई। कार की गति इतनी ज्यादा थी कि वह 5-6 बार उलट-पलटकर गिरी और उस पर सवार गीता (35) और उसका बेटा युग (पांच) नाले में जा गिरे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। कार चला रहे गीता के पति सर्वेश कुमार को गम्भीर हालत में अम्बेडकर नगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, आजमगढ़ जिले के भैसहा थाना अंतर्गत नगवा मैदो गांव के निवासी सर्वेश अपनी पत्नी गीता और बेटे युग को लेकर लखनऊ से आजमगढ़ के लिए निकले थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पूर्वांचल एक्सप्रेस—वे पर छुट्टा गोवंशीय पशुओं की वजह से अक्सर हादसे होते हैं। उन्होंने प्रशासन से इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की है।