राष्ट्रीय

गुलाम नबी आजाद के भतीजे ने थामा BJP का दामन, जानें क्यों तोड़ा कांग्रेस से नाता

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के भतीजे मुबशर आजाद ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। बता दें कि भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना, पूर्व विधायक दलीप परिहार और एसटी मोर्चा के अध्यक्ष हारून चौधरी ने डोडा के युवा कांग्रेस नेता का स्वागत किया।

क्यों छोड़ी कांग्रेस ?

गुलाम नबी आजाद के सबसे छोटे भाई लियाकत अली के बेटे मुबशर आजाद ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने उनके चाचा का ‘अपमान’ किया, जिससे उन्हें दुख हुआ और उन्होंने कांग्रेस से नाता तोड़ लिया।

गुलाम नबी आजाद के भतीजे बीजेपी में शामिल

पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

मुबशर आजाद ने बीजेपी में शामिल होने के दौरान कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमीनी स्तर पर किए गए विकास कार्यों से प्रभावित हैं।

मुबशर का BJP में शामिल होना ‘निर्णायक मोड़’

भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने मुबशर आजाद और उनके समर्थकों का भाजपा में शामिल होना एक ‘निर्णायक मोड़’ बताया है। जो चिनाब घाटी क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों के युवा कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी में शामिल होने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button