ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : हाईवे पर पकड़ा डोडा-चूरा से भरा ट्रक, तस्करों को गिरफ्तार कर जब्त किया 1900 किलो मादक पदार्थ

ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर डोडा-चूरा से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर ट्रक में भरा 1900 किलो डोडा-चूरा बरामद किया। ट्रक में लाखों रुपए का डोडा-चूरा लेकर तस्कर ग्वालियर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान इन्हें ग्वालियर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया। अभी तस्करों से पूछताछ चल रही है।

ट्रक को पकड़ने के लिए लगाई थी तीन टीमें

ग्वालियर पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश किया। शुक्रवार को ग्वालियर पुलिस को सूचना मिली थी कि दक्षिण भारत से गांजे की बड़ी खेप ग्वालियर आ रही है। सूचना मिलते ही एसएसपी अमित सांघी ने क्राइम ब्रांच के डीएसपी ऋषिकेश मीणा, डीएसपी रत्नेश सिंह तोमर और क्राइम ब्रांच प्रभारी दामोदर गुप्ता के नेतृत्व में तीन टीमें लगाई। जिसके बाद इन टीमों ने घेराबंदी शुरू की।

मोहना के पास ट्रक को पकड़ा

ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर मोहना के पास ट्रक की घेराबंदी कर रोक लिया। जब ट्रक की तलाशी ली तो इसमें गांजा नहीं बल्कि डोडा-चूरा भरा हुआ था। इस दौरान चालक ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया गया। वहीं पुलिस ने ट्रक मालिक सहित दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। रातभर इन लोगों से पूछताछ चलती रही।

ढाबे और रेस्टोरेंट में करते सप्लाई

तस्करों ने बताया कि जो नशे के सौदागर हैं, वह हाईवे स्थित ढाबे, रेस्टोरेंट में इसकी सबसे ज्यादा सप्लाई करते हैं। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश तक डोडा-चूरा सप्लाई हो रहा है। यहां से बड़ीमात्रा में लाया जाता है, क्योंकि सस्ता मिलता है।

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट का आदेश : ग्वालियर-चंबल अंचल के 23 नर्सिंग कॉलेजों के रिकॉर्ड होंगे जब्त, सीलबंद लिफाफे में पेश करनी होगी जानकारी

पहले भी बड़ी मात्रा में पकड़ाया गांजा

बता दें कि एक महीने में ये तीसरा मौका है। जब इतनी बड़ी मात्रा में सूखे नशे का सामान ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा है। इससे पहले दो बार गांजे की बड़ी खेप पकड़ी थी। एक बार नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम के साथ दतिया के टोल पर ट्रक पकड़ा, फिर गांजे से भरा ट्रक और 8 तस्कर व एक स्कॉर्पियो चिरवाई नाके से पकड़ी। पिछली बार पकड़े गए एजेंटों से मिले इनपुट पर ही यह कार्रवाई भी की गई है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button