
यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए 4 दिनों से लगातार हमले के बाद भी असफल रही रूस की सेना अब क्या अपने फाइनल अटैक की तैयारी कर रही है। दरअसल, कीव पर कब्जे के लिए रूस की तरफ से अब बेहद बड़ा मिलिट्री काफिला भेजा गया है। स्पेस फर्म Maxar Technologies की तरफ से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे डराने वाली हैं।
कितना लंबा है काफिला?
जानकारी के मुताबिक रूस का 40 मील (64 किलोमीटर) लंबा काफिला कीव की तरफ बढ़ रहा है। रूसी हमले के बाद से अबतक यूक्रेन की तरफ भेजा गया यह सबसे लंबा मिलिट्री काफिला है। इससे पहले तक भेजे गए रूसी काफिलों का साइज 3 मील तक रहा था। स्पेस फर्म Maxar Technologies की तरफ से सामने आईं तस्वीरों में काफिले के साथ-साथ उसमें कीव से सटे इलाकों में जलते घर भी दिखाई दे रहे हैं। रूसी फौज राजधानी कीव से महज 27 किमी दूर है।
कहां से शुरू हो रहा है काफिला?
काफिला साउथ में Antonov airport इलाके से शुरू हो रहा है जो नॉर्थ में Prybirsk इलाके पर जाकर खत्म है। रूसी काफिले में सैंकड़ों सैन्य वाहन, टैंक, अर्टलरी गन आदि शामिल हैं। यूक्रेनी ड्रोन हमले से रूसी सेना के काफिले को कम से कम नुकसान हो, इसकी तैयारी भी की गई हैं। कीव से पहले रास्ते में पड़ने वाले Ivankiv इलाके में कुछ घर हैं जो जलते दिखाई पड़े हैं। गौरतलब है कि, एक दिन पहले रूसी सेना ने आम नागरिकों से कीव छोड़ने को भी कहा था।
मैक्सार की तस्वीरों ने दक्षिणी बेलारूस में सैनिकों और हेलीकॉप्टर यूनिट की तैनाती को भी दिखाया है, जो कीव के उत्तर में है।
सेटलमेंट के लिए पुतिन की तीन शर्तें?
यूक्रेन के साथ बातचीत में कुछ हल ना निकलने के बाद सोमवार को पुतिन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बात की थी। इसमें पुतिन ने साफ किया कि सेटलमेंट तब ही हो सकता है जब उसकी तीन शर्तें मानी जाएं। इसमें क्रीमिया पर रूसी संप्रभुता की मान्यता, यूक्रेन का विसैन्यीकरण और विमुद्रीकरण और यूक्रेन की तटस्थ स्थिति सुनिश्चित करना शामिल है।