ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर : VIDEO में देखें चंद सेकंड में धराशायी हुआ भवन, एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए बना रहा था खतरा

मप्र के ग्वालियर में एयरपोर्ट के लिए खतरा बन रहे एक भवन को चंद सेकंड में जमींदोज कर दिया गया। इस भवन से एयरपोर्ट की हवाई पट्टी साफ नजर आ रही थी। शुक्रवार सुबह भवन को ढहाने की कार्रवाई जिला प्रशासन एवं नगर निगम की टीम ने की है।

बता दें कि इस भवन को प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ने चिन्हित किया था। जिसके बाद से ही जिला प्रशासन एवं निगम ने इस भवन को अपने टारगेट पर लिया था।

एसपीजी की टीम ने बताया खतरा

गौरतलब है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्योपुर के कूनो में अफ्रीकी चितों को छोड़ने के लिए आए थे। इस दौरान वे महाराजपुरा एयरपोर्ट पर उतरे थे। उनके आगमन से पहले उनकी सुरक्षा करने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानि एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था।

इसी दौरान एयरपोर्ट के पास उन्हें भवन नजर आया। जब एसपीजी की सुरक्षा टीम ने भवन का जायजा लिया तो वहां से एयरपोर्ट की हवाई पट्टी, खासतौर से एयरफोर्स की हवाई पट्टी साफ नजर आ रही थी। ऐसे में एसपीजी को आशंका थी कि यह भवन एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। तभी एसपीजी की टीम ने जिला प्रशासन को हटाने का सुझाव दिया था।

चंद सेकंड में जमींदोज हुआ भवन

जिला प्रशासन एवं नगर निगम ने भवन को ढहाने की कागजी औपचारिकता को पहले ही पूरा कर लिया था। इसके बाद शुक्रवार सुबह प्रशासन एवं नगर निगम की टीम भवन पर पहुंची। महज कुछ ही सेकंड में भवन जमीन पर आ गया। भवन को नोयडा के टि्वन टावर्स की तर्ज पर ढहाया गया। इस दौरान आसपास भी कोई क्षति नहीं पहुंची। हालांकि मौके पर विरोध को रोकने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया था।

ये भी पढ़ें: MP के टॉपर स्टूडेंट्स को लैपटॉप की सौगात, CM शिवराज ने मेधावी छात्रों के खाते में ट्रांसफर किए 25 हजार रुपए

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button