इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

पत्नी को बदनाम करने के लिए बनाई फर्जी आईडी, पीड़िता बोली- मेरा पति औरतों के जैसे सजता-संवरता है… मुझे उसके साथ नहीं रहना

इंदौर। आजाद नगर थाने की रहने वाली एक पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति औरतों की तरह चलता है। आरोपी पति ने पत्नी को बदनाम करने के लिए पहले फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई और वे पत्नी को ही बदनाम करने की शिकायत करने लगा। जहां पर फरियादी पत्नी द्वारा जब पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई तो पुलिस ने आईपी एड्रेस से यह जानकारी निकाली कि आरोपी पति ने ही अपनी पत्नी की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसे बदनाम करने की कोशिश की और उससे अलग होने के लिए यह पूरा षड्यंत्र रचा। पुलिस ने फरियादी की शिकायत के बाद आरोपी पति के खिलाफ आईटी एक्ट का मामला दर्ज किया है।

जानें पूरा मामला

डीसीपी आदित्य मिश्रा के मुताबिक, इंदौर की रहने वाली फरियादी का निकाह भोपाल के रहने वाले आरोपी वसीम से 14/6/2021 में हुआ था। आरोपी वसीम जिम में ट्रेनिंग देता है, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही आरोपी पति पर जब पत्नी को शक हुआ तो उसने देखा कि पति औरतों की तरह सजता संवरता है और वे होमोसेक्सुअल है। जब पत्नी को अपने पति के होमोसेक्सुअल होने की जानकारी  मिली तो उसने अपने आजाद नगर निवास पर आकर परिवार को जानकारी दी। जहां पर परिवार ने दोनों के तलाक के लिए कोर्ट में केस लगाया। जब फरियादी ने केस लगा दिया तो आरोपी द्वारा एक षड्यंत्र रचा गया कि पत्नी से यदि अलग होना है तो उसे बदनाम करके ही अलग किया जा सकता है।

कुछ ऐसे बनाया प्लान

आरोपी वसीम द्वारा फरियादी को बदनाम करने से पहले दो अन्य शादियां की हुईं थी। जिसमें फोजिया नाम की एक महिला भी थी। इसने फोजिया के साथ मिलकर एक प्लान बनाया। फोजिया के नाम से उसने एक अलग आईडी बनाई, जिससे वे पीड़िता से लगातार वॉट्सएप और इंस्टाग्राम के माध्यम से बात करने लगा। लेकिन, पीड़िता अधिक बात नहीं करती थी।

https://twitter.com/psamachar1/status/1684136789382930435?t=Jkb8eOQQA_qbmBrf-bh2mA&s=08

वही अश्लील चैटिंग भेजकर उसने पीड़िता के घर भी ये चैटिंग भेज दी और कहने लगा कि तुम्हारी बेटी कैरेक्टर लेस है। वहीं, पीड़िता के परिवार वालों ने जब यह चैटिंग और इंस्टाग्राम की चैटिंग देखी तो उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले की छानबीन करते हुए इंस्टाग्राम से वह आईपी एड्रेस मंगाया, जिसमें दोनों का आईपी एड्रेस से जानकारी लगी कि आरोपी वसीम और उसकी पहली पत्नी ही रह चुकी फोजिया द्वारा ही यह षड्यंत्र रचा गया था। जहां पर पुलिस द्वारा आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में दोनों को ही आरोपी बनाया गया है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : मणिपुर में जारी हिंसा का विरोध, अलग-अलग संस्थाओं ने रीगल चौराहे पर शांतिपूर्ण ढंग से जताया विरोध, देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button