
हेमंत नागले, इंदौर। शहर में एक संदिग्ध मौत ने पुलिस को भी उलझा कर रख दिया है। मामला हत्या का है या आत्महत्या का… ये सुलझाने में जुटी पुलिस भी चकरा गई है। असल में इंदौर पुलिस इस अनोखे मामले में ये तक तय नहीं कर पा रही है कि जिस युवक की लाश फंदे पर लटकी मिली उसने खुदकुशी की है या फिर उसकी हत्या की गई है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर खुद पुलिसकर्मी और अफसर तक दंग रहे गए क्योंकि इस तरह का नजारा उन्होंने पहले कभी किसी क्राइम सीन के दौरान नहीं देखा था।
साड़ी, चूड़ी, मेंहदी, फर्श पर खून, बंधे हाथ, आंख पर पट्टी…..
शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र की लाश कमरे में होने की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। यहां देखा तो एक युवक की लाश फांसी के फंदे पर झूल रही थी, लेकिन वहां का नजारा बेहद चौंका देने वाला था, क्योंकि युवक ने साड़ी और चूड़ियां पहन रखी थीं, जबकि हाथों में मेंहदी रची हुई थी। इतना ही नहीं युवक के हाथ बंधे थे, आंखों पर पट्टी थी और फर्श पर खून भी बिखरा हुआ था। पुलिस को तत्काल समझ आ गया कि मामला बेहद संदिग्ध है इसलिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस को अब तक न तो युवक के पास से किसी तरह को कोई नोट मिला है और न ही ऐसी कोई वजह जो ये साफ कर सके कि मामला हत्या का है या फिर उसने खुदकुशी की है। फिलहाल युवक के परिवार को सूचना दे दी गई है और मृतक के मोबाइल व कमरे में रखे गैजेट्स की जांच पुलिस कर रही है।
बेहद होनहार था युवक, कर रहा था नीट की तैयारी
इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक खंडवा नाका इलाके में 22 वर्षीय पुनीत किराए का कमरा लेकर रहता था। तीन दिन से उसका कमरा बंद था और शुक्रवार को रहवासियों ने कमरे से बदबू आने की शिकायत की तो पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई पुलिस को पुनीत का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला।
पुनीत मूल रूप से रायसेन का निवासी है और महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज में उसने इसी साल फर्स्ट ईयर में एडमिशन लिया था। वह नीट की भी तैयारी कर रहा था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले उसने अपनी मां से बात की थी, इस दौरान वह काफी खुश था। ऐसे में उसकी एकाएक रहस्यमयी तरीके से हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुनीत के परिजनों का दावा है कि पुनीत रोज सुबह कोचिंग जाता था और पढ़ाई पर ही उसका पूरा फोकस था, ऐसे में इस तरह का कदम उठाना संदेह के परे नहीं हैं।
https://x.com/psamachar1/status/1791745126089281827
एफएसएल भी खाली हाथ, पुलिस लेगी मनोचिकित्सक से मदद
पूरे मामले को लेकर एफएसएल के अधिकारियों का कहना था कि जब टीम मौके पर पहुंची थी तो मृतक ने साड़ी पहन रखी थी और हाथों में चूड़ी थी, हाथ और मुंह भी बंधे हुए मिले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी कि यह हत्या है या आत्महत्या। पुनीत की मौत के बाद महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज के प्रोफेसरों ने दावा किया कि पुनीत पढ़ने में बेहद होनहार था और एक कोचिंग क्लास में सुबह से शाम तक नीट की परीक्षा की तैयारी करता था।
कॉलेज प्रबंधन भी आश्चर्य में है और वह इसे हत्या ही मान रहे हैं, क्योंकि उन्हें यकीन है कि बेहद शांत और संयमित रहने वाला पुनीत इस तरह का कदम उठा ही नहीं सकता था। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर मनोचिकित्सकों से भी मदद मांगने की तैयारी कर रही है, ताकि इस वारदात की हकीकत सबके सामने आ सके।
One Comment