ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर की नवागत डीआईजी कृष्णावेणी देशावतु ने संभाला कार्यभार; जिले की कानून व्यवस्था और अपराधों की ली जानकारी

ग्वालियर। शहर के झांसी रोड स्थित कार्यालय में मंगलवार को कृष्णावेणी देशावतु ने डीआईजी ग्वालियर रेंज का पदभार ग्रहण किया। नवागत डीआईजी ग्वालियर ने पदभार ग्रहण करने के बाद कार्यालयीन स्टॉफ से परिचय किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों से जिले में कानून व्यवस्था तथा अपराधों के संबंध में जानकारी भी ली गई।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल, अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश दंडोतिया एवं सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध षियाज केएम,भापुसे उपस्थित रहें। पुलिस अधिकारियों द्वारा नवागत डीआईजी ग्वालियर रेंज का स्वागत किया गया।

पुलिस अधिकारियों से जिले के में जानकारी ली।

भोपाल में पदस्थ थीं देशावतु

बता दें कि राज्य शासन द्वारा 25 मार्च को जारी आदेश में कृष्णावेणी देशावतु, भापुसे को डीआईजी ग्वालियर के पद पर पदस्थ किया था। नवागत पुलिस उप महानिरीक्षक इसके पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक एसएएफ (सेंट्रल रेंज) भोपाल के पद पर पदस्थ थीं। उनके द्वारा मंगलवार को राज्य शासन के आदेश के अनुक्रम में डीआईजी ग्वालियर रेंज का विधिवत पदभार ग्रहण किया गया। कृष्णावेणी देशावतु,भापुसे वर्ष 2007 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी हैं।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button