ग्वालियरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में पिटाई पर पॉलिटिक्स : ग्वालियर में मुस्लिम युवक से मारपीट के बाद औवेसी का सवाल- क्या पीड़ित को घर बुलाकर माफी मांगेंगे CM ?

भोपाल/ग्वालियर। मध्य प्रदेश में सीधी पेशाब कांड के बाद अब ग्वालियर जिले में मुस्लिम युवक के साथ मारपीट और तलवे चटवाने वाले मामले पर भी सियासत गर्माने लगी है। इस मामले में अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री हो गई है। ओवैसी ने ट्वीट कर सीएम शिवराज सिंह चौहान से पूछा- क्या वे पीड़ित को घर बुलाकर उससे माफी मांगेंगे या उसे जेल भेज देंगे?

गौरतलब है कि सीधी पेशाब कांड के पीड़ित को सीएम शिवराज सिंह ने घर बुलवाया था, उसके पैर धोए थे और माफी मांगी थी। इसी बात का उल्लेख ओवैसी ने भी ट्वीट में किया है।

AIMIM प्रमुख ने ट्वीट कर पूछा सवाल

इस मामले को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- ग्वालयर में भी सीधी जैसा ही मामला सामने आया है। मुसलमान युवक को अगवा करके उसे मारा और पीटा गया, और तलवे भी चटवाए गए। सीएम शिवराज सिंह जी क्या आप पीड़ित को घर बुलाकर उससे माफी मांगेंगे या उसे जेल भेज देंगे?

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, ग्वालियर जिले के डबरा से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ बदमाश चलती कार में एक मुस्लिम युवक को गालियां देते हुए चप्पलों से बेरहमी से पीटा और तलवे भी चटवाएं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। पुलिस ने जांच में पता चला कि पीड़ित युवक मोहसिन खान जंगीपुरा डबरा का निवासी है। उससे पिटाई करने वाला भितरवार का भोलू गुर्जर व उसके साथी हैं। वीडियो में मारपीट करने वाला भोलू गुर्जर मोहसिन को चप्पलों से बुरी तरह पीट रहा है और उससे अपने पैर के तलवे चटवा रहा है। जबकि, उसके साथी मारपीट का वीडियो शूट कर रहे थे।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी गोलू गुर्जर और सुदीप गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। दो पर रासुका लगाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन सियासी गलियारे में मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में चलती कार में युवक को चप्पलों से पीटा और तलवे चटवाए, दो आरोपी गिरफ्तार, कांग्रेस ने गृह मंत्री से मांगा इस्तीफा; BJP ने पलटवार कर कही ये बात

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button