
भोपाल/ग्वालियर। मध्य प्रदेश में सीधी पेशाब कांड के बाद अब ग्वालियर जिले में मुस्लिम युवक के साथ मारपीट और तलवे चटवाने वाले मामले पर भी सियासत गर्माने लगी है। इस मामले में अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री हो गई है। ओवैसी ने ट्वीट कर सीएम शिवराज सिंह चौहान से पूछा- क्या वे पीड़ित को घर बुलाकर उससे माफी मांगेंगे या उसे जेल भेज देंगे?
गौरतलब है कि सीधी पेशाब कांड के पीड़ित को सीएम शिवराज सिंह ने घर बुलवाया था, उसके पैर धोए थे और माफी मांगी थी। इसी बात का उल्लेख ओवैसी ने भी ट्वीट में किया है।
AIMIM प्रमुख ने ट्वीट कर पूछा सवाल
इस मामले को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- ग्वालयर में भी सीधी जैसा ही मामला सामने आया है। मुसलमान युवक को अगवा करके उसे मारा और पीटा गया, और तलवे भी चटवाए गए। सीएम शिवराज सिंह जी क्या आप पीड़ित को घर बुलाकर उससे माफी मांगेंगे या उसे जेल भेज देंगे?
ग्वालियर में भी #सीधी जैसा ही मामला सामने आया है। मुसलमान युवक को अगवा करके उसे मारा और पीटा गया, और तलवे भी चटवाये गये। @ChouhanShivraj क्या आप पीड़ित को घर बुलाकर उससे माफ़ी माँगेंगे या उसे जेल भेज देंगे? pic.twitter.com/1XSw1NqwEg
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 8, 2023
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, ग्वालियर जिले के डबरा से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ बदमाश चलती कार में एक मुस्लिम युवक को गालियां देते हुए चप्पलों से बेरहमी से पीटा और तलवे भी चटवाएं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। पुलिस ने जांच में पता चला कि पीड़ित युवक मोहसिन खान जंगीपुरा डबरा का निवासी है। उससे पिटाई करने वाला भितरवार का भोलू गुर्जर व उसके साथी हैं। वीडियो में मारपीट करने वाला भोलू गुर्जर मोहसिन को चप्पलों से बुरी तरह पीट रहा है और उससे अपने पैर के तलवे चटवा रहा है। जबकि, उसके साथी मारपीट का वीडियो शूट कर रहे थे।
#ग्वालियर_पिटाई_कांड के #वायरल_वीडियो पर बोले होम मिनिस्टर #नरोत्तम_मिश्रा, फरियादी की रिपोर्ट पर FIR दर्ज, 2 आरोपी गिरफ्तार, देखें #VIDEO @drnarottammisra @CMMadhyaPradesh @GwaliorComm @GwaliorPolice @MPPoliceDeptt #Gwalior #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/6hNFuYWu4A
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 8, 2023
इस मामले में पुलिस ने आरोपी गोलू गुर्जर और सुदीप गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। दो पर रासुका लगाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन सियासी गलियारे में मामला तूल पकड़ता जा रहा है।