
ऑस्ट्रेलिया ने महिला वर्ल्ड कप के 18वें मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। यह मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने अभी तक चार में से दो मैच जीते हैं। 37 ओवर तक भारत ने 3 विकेट खोकर 185 रन बना लिए हैं। उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 और कप्तान मिताली राज 68 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
मिताली राज का 63वां अर्धशतक
30 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवाकर 144 रन बनाए। मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े मैच में कप्तानी पारी खेली। उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए 77 गेंदों में अपने वनडे करियर का 63वां अर्धशतक पूरा किया। वहीं, महिला वनडे विश्व कप में यह उनका 12वां अर्धशतक रहा।
झूलन का 200वां वनडे मैच
भारत की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का यह 200वां वनडे मैच है। महिला क्रिकेट में 200 वनडे खेलने वाली वह मिताली राज के बाद दुनिया की सिर्फ दूसरी खिलाड़ी है। मौजूदा टूर्नामेंट में झूलन अब तक कई रिकॉर्ड्स भी बना चुकी हैं। वह महिला वनडे क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी भी हैं। इसके अलावा महिला वनडे विश्व कप टूर्नामेंट में झूलन के नाम ही सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी है।
दोनों टीमों का वनडे में रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 49 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से सिर्फ 10 भारत के नाम रहे। वहीं, 39 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की है। ऐसे में भारतीय टीम अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहेगी।
ये भी पढ़ें- Women’s World Cup IND vs ENG : इंग्लैंड को नसीब हुई महिला वर्ल्ड कप में पहली जीत, भारत को 4 विकेट से हराया
वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का रिकॉर्ड
महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद खराब रहा है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच अब तक 12 मैच हुए हैं। इनमें से तीन मैच भारत ने जीते हैं, जबकि नौ मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं।
दोनों टीमें-
टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव करते हुए दीप्ति शर्मा की जगह शेफाली वर्मा को मौका दिया है।
IND: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।
AUS: एलिसा हीली (विकेटकीपर), रैचल हेन्स, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, एलाना किंग, मेगन शट्ट, डार्सी ब्राउन।