ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में एक ही परिवार के 3 लोगों ने खाया जहर, पुत्र के बाद पिता की भी मौत, मां की हालत गंभीर, साजिश, गलती और आत्महत्या के सवालों में उलझी पुलिस

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक ही परिवार के 3 लोगों ने जहर खा लिया। जिसमें पहले 7 साल के मासूम बेटे और बाद में उसके पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला ग्वालियर शहर से 40 किलोमीटर दूर बिजौली थाना क्षेत्र के बिल्हैटी गांव का है।

खाना खाने के बाद करने लगे उल्टियां

मुकेश इस गांव का एक किसान था और घर में पत्नी सुमन के अलावा उसके तीन बेटे हैं। शुक्रवार रात करीब 10 बजे मुकेश अपने 7 7 साल के बेटे तरुण, के साथ खाना खाने बैठा। इसके बाद पत्नी सुमन ने भी भोजन किया। इस दौरान उनके पांच साल का बेटा प्रांशु और तीन साल का बेटा लक्ष्य भी मौैजूद था। भोजन के बाद के बाद मुकेश की पत्नी सुमन ने भी खाना खाया। तकरीबन दस मिनट बाद तीनों उल्टियां करने लगे। सूचना मिलने पर मुकेश के पिता मुन्नालाल घर पहुंचे और तीनों को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से तीनों को तत्काल ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। जयारोग्य में उपचार के दौरान शनिवार को तरूण ने दम तोड़ा जबकि रविवार को पिता मुकेश की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। परिवार के लोगों का कहना है कि यह संभव है कि अनजाने में या किसी बाहरी व्यक्ति ने साजिश कर खाने में जहर मिला दिया। पुलिस को छानबीन के दौरान किचन में गेहूं में रखने वाली दवा की खाली शीशी भी मिली है। इधर, पुलिस घटना को सुसाइड अटैम्प्ट और अनजाने में हुई गलती से भी जोड़कर देख रही है। फिलहाल पुलिस को इस बात का जवाब नहीं मिल पाया है कि आखिर इस हादसे का असली कारण क्या है ? फिलहाल पिता-पुत्र के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। एसडीओपी बेहट संतोष सिंह पटेल के मुताबिक यह तो साफ हो गया है कि शुक्रवार की रात इन तीनों ने कोई जहरीली चीज खाई है, लेकिन इसके पीछे का कारण खोजा जा रहा है। पटेल के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और पुलिस की जांच पूरी होने पर ही पिता पुत्र की मौत और घटना की असली वजह सामने आएगी।

ये भी पढ़ें-MP Weather Update : बदला मौसम का मिजाज, छाए रहेंगे काले बादल; जबलपुर-सिवनी समेत कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button