
ग्वालियर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी अधिराज ठाकुर ने एक बार फिर अपने खेल का लोहा मनवाते हुए ऑल इंडिया चैंपियनशिप सीरीज का खिताब अपने नाम किया। बालक अंडर 16 वर्ष के फाइनल में अधिराज का मुकाबला राजस्थान के धनंजय से हुआ था। ये वहीं धनंजय है, जिनसे अधिराज रोहतक में सेमी फाइनल मुकाबला खेला था। जिसमें धनंजय विजय हुए थे, जिसका मनोवैज्ञानिक लाभ धनंजय को मिल रहा था।
ये भी पढ़ें: RR vs GT IPL : गुजरात ने राजस्थान को दी करारी शिकस्त, 37 रन से जीता मैच
दूसरे सेट में 6-1 से जीता अधिराज
मैच की शुरुआत में दोनों खिलाड़ी ने शानदार खेल खेलते हुए स्कोर 3-3 की बराबरी पर जारी रखा। सातवें गेम में धनंजय ने लगातार तीन पॉइंट लेते हुए स्कोर 0- 40 पर ले आए यहां से अधिराज ने अपना खेल का स्तर बढ़ाया और गेम अपने पक्ष में किया। अगले गेम में शानदार रिटर्न करते हुए 5 -3 की बढ़त ली तथा फिर अपना सर्विस गेम जीत यह सब 6-3 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में कोई भी मौका ना देते हुए यह सेट 6-1 से जीता और खिताब अपने नाम किया।
इन खिलाड़ियों का रहा शानदार प्रदर्शन
ग्वालियर चंबल टेनिस एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक विकास पांडे ने जानकारी दी कि लखनऊ में खेली जा रही चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट जो 11 से 15 अप्रैल के मध्य खेली गई। इसमें प्री क्वार्टर में अधिराज ने निवन यादव उत्तर प्रदेश को 6-0,6-1 से, क्वार्टर फाइनल में बिहार के सत्यम प्रकाश को 6-4 6-4 से हराया। सेमीफाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश के सानिध्य दिवेदी से हुआ इस मुकाबले में पहला सेट 1-6 से हारने के बाद शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 6-4 से दूसरा सेट जीता। तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच बराबरी की टक्कर, जिसमें टाई ब्रेक में अधिराज ने यह सेट 7-6 से जीत फाइनल में प्रवेश किया था। इस साल का अधिराज का यह छठा खिताब है।