ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर: आईपीएस अफसर और मेडिकल छात्रों के बीच विवाद, पुलिस हिरासत में 4 स्टूडेंट्स; जानें क्या है पूरा मामला

ग्वालियर में मंगलवार रात गश्त के दौरान CSP मुरार IPS ऋषिकेश मीणा और मेडिकल छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। छात्रों ने अफसर का मोबाइल और गाड़ी की चाबी छीन ली, इसके अलावा गनर से मारपीट भी की। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेडिकल हॉस्टल से चार छात्रों को हिरासत में ले लिया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 3:30 बजे आईपीएस ऑफिसर ऋषिकेश मीणा गश्त पर निकले थे। उसी दौरान मेडिकल स्टूडेंट्स सड़क पर कार खड़ी कर शराब पीते हुए हंगामा कर रहे थे। CSP ने अपनी गाड़ी कार के पास रोकी तो ये भागकर पास स्थित हॉस्टल में घुस गए। CSP ने उनका पीछा किया तो यहां मौजूद छात्रों ने उन्हें घेर लिया। छात्रों ने उनका का मोबाइल और गाड़ी की चाबी छीन ली। गनर ने बचाव किया तो उसे करीब 40 मीटर खींचकर भीतर ले गए और उसके साथ मारपीट की।

दो टुकड़ों में वापस मिला आईपीएस अफसर का मोबाइल।

दो टुकड़ों में वापस मिला फोन

पूरे मामले की जानकारी ने आलाधिकारियों को दी गई। जिसके बाद बुधवार तड़के भारी संख्या में पुलिस बल हॉस्टल पहुंचा और दबिश दी। पुलिस की टीम को देखकर कई जूनियर डॉक्टर हॉस्टल के छत पर भागते नजर आए। जांच के दौरान लूटा हुआ मोबाइल दो टुकड़ों में मिला। पुलिस ने जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ डकैती की धारा में केस दर्ज किया है। छात्र गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के बताए जा रहे हैं। वहीं डॉक्टरों ने हड़ताल की चेतावनी दी है।

मेडिकल हॉस्टल में छात्र के कमरे का नजारा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

 

संबंधित खबरें...

Back to top button