भोपालमध्य प्रदेश

गुना हत्याकांड : एनकाउंटर में एक और आरोपी ढेर, गृह मंत्री ने कही ये बात

गुना में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को ढेर कर दिया है। मामले में फरार चल रहा आरोपी छोटू पठान मंगलवार सुबह हरिपुर के जंगल में मारा गया। गुना एसपी राजीव मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि गुना पुलिस हत्याकांड में ये तीसरा एनकाउंटर है।

राजस्थान भागने की फिराक में था आरोपी

जानकारी के मुताबिक, आरोपी छोटू पठान जंगलों में चल रही लगातार सर्चिंग से दबाव में था। पिछले तीन दिन से पुलिस छोटू पठान की लाइव लोकेशन मुखबिरों के जरिए ट्रेस कर रही थी। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात पुलिस को रुठियाई इलाके में आरोपी की लोकेशन मिली थी।

ये भी पढ़ें- गुना हत्याकांड : गिरफ्तार शिकारियों का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस ने पैर में मारी गोली; आरोपी भागने की कर रहे थे कोशिश

पुलिस के मुताबिक छोटू पठान जंगल के रास्ते राजस्थान जाना चाहता था। इसी मकसद से वो बाइक से भदौड़ी जंगल पहुंचा था। जहां पुलिस मुठभेड़ में छोटू मारा गया।

फरार आरोपी तत्काल सरेंडर करें : गृह मंत्री

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी करते हुए बताया कि गुना जिले के धर्मावदा भदोली मार्ग पर आज तड़के छोटू पठान उर्फ जहीर के होने की सूचना मिली। पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई। पुलिस टीम ने छोटू को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग की।

ये भी पढ़ें- गुना हत्याकांड : गिरफ्तार शिकारियों का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस ने पैर में मारी गोली; आरोपी भागने की कर रहे थे कोशिश

जिसमें एक पुलिस आरक्षक को गोली लगी है। गाड़ी पर भी गोलियां लगी है। जवाबी कार्रवाई में अपराधी छोटू मारा गया। गृह मंत्री ने कहा कि फरार चल रहे दो और आरोपियों को फिर चेतावनी दे रहा हूं कि वे सरेंडर करें।

गुना के जंगलों में सर्चिंग जारी

गुना एसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिसकर्मी हत्याकांड के फरार आरोपी गोलू और विक्की को पकड़ने के लिए 19 टीम लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी को जिंदा पकड़ने को कहा गया है। इसके साथ ही अगर आरोपी सरेंडर नहीं करता और पुलिस की टीम पर हमला करता है, तो जवाबी कार्रवाई पूरी ताकत से करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- गुना में फर्जी एनकाउंटर ? जिला न्यायालय में याचिका दायर, इस तारीख को होगी सुनवाई

संबंधित खबरें...

Back to top button