
भारत के अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, 137.4 अरब डॉलर (1.10 लाख करोड़ रुपए) की संपत्ति के साथ गौतम अडाणी अब रैंकिंग में केवल अमेरिका के एलन मस्क और जेफ बेजोस से पीछे हैं।
अडानी ऐसा करने वाले पहले एशियाई कारोबारी
ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार, अडानी ने अब Louis Vuitton के सीईओ एवं चेयरमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) को पीछे छोड़ दिया है। बर्नार्ड जीन एटियेन अर्नाल्ट एक फ्रांसीसी बिजनेसमैन और इन्वेस्टर हैं। वह LVMH मोएट हेनेसी के को-फाउंडर, चेयरमैन और चीफ एक्जीक्यूटिव हैं – लुई विटॉ SE, दुनिया की सबसे बड़ी लक्जरी गुड्स कंपनी है। यह पहली बार है जब कोई एशियाई, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के टॉप तीन में शामिल हुआ है।
अडानी से आगे सिर्फ मस्क और बेजोस
- इंडेक्स के अनुसार, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की नेटवर्थ अभी 251 बिलियन डॉलर है।
- अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की नेटवर्थ अभी 153 बिलियन डॉलर की संपत्ति है।
- अडानी की नेटवर्थ बढ़कर फिलहाल 137.4 बिलियन डॉलर हो चुकी है।
पिछले महीने बिल गेट्स को छोड़ा पीछे
गौतम अडानी ने बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ने से पहले माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को पिछले महीने पछाड़ कर इस लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया था। गेट्स ने पिछले महीने अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा समाजसेवा के कार्यों के लिए दान किया था, जिससे उनकी नेटवर्थ काफी कम हो गई थी। अभी गेट्स की नेटवर्थ कम होकर 117 बिलियन डॉलर रह गई है।
ये भी पढ़ें- Reliance AGM 2022: मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, दिवाली तक इन चार शहरों में शुरू हो जाएगी 5G सर्विस
पिछले कुछ सालों में बढ़ा बिजनेस
60 वर्षीय अडानी ने पिछले कुछ सालों में अपने बिजनेस को काफी बढ़ाया है। कोल-टू-पोर्ट्स समूह का विस्तार करते हुए डेटा सेंटर से लेकर सीमेंट, मीडिया और एल्युमिना तक हर चीज में कदम रखा है। ये ग्रुप अब भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बंदरगाह और हवाई अड्डे के संचालक, शहर-गैस वितरक और कोयला खनिक का मालिक है। नवंबर में दुनिया की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा उत्पादक बनने के लिए ग्रीन एनर्जी में 70 बिलियन डॉलर का निवेश करने का वादा भी किया है।