
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर इन दिनों इटली में वेकेशन मना रही है। करीना कपूर खान के इटली वेकेशन की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह अपने पति सैफ अली खान, बेटे तैमूर और जेह अली खान के साथ नजर आ रही हैं। करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में करीना पीले रंग के को-ऑर्ड सेट में कैमरे की ओर पीठ करके समुद्र और स्काई की सुंदरता को निहारती हुई नजर आ रही हैं। करीना कपूर ने तस्वीर को कैप्शन दिया- स्टेट ऑफ माइंड।
इसके अलावा करीना कपूर की दोस्त एलेक्जेंड्रा गैलिगन ने भी एक्ट्रेस और उनके परिवार के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके ड्रिमी वेकेशन की झलक दिखाता है।
एक तस्वीर में करीना सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। तस्वीर में उनके दोस्त भी उनके साथ हैं, करीना ने शर्ट के अंदर रेड बिकिनी टॉप पहना है। साथ ही डार्क सनग्लासेज भी लगाए हैं। अलेक्जेंड्रा ने इसके साथ व्हाइट बीच क्लब लोकेशन टैग किया है और साथ ही करीना को भी टैग किया है।
एलेक्जेंड्रा गैलिगन ने एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा- निक्की समुद्र तट से दूर तैरती हुई। वहीं, कुछ में वह करीना कपूर के साथ भी नजर आ रही हैं।
एक और तस्वीर में सैफ और करीना झील के किनारे अपने दोस्तों के साथ बैठ लंच करते नजर आ रहे हैं। सभी तस्वीर के लिए स्माइल करते दिख रहे हैं। इसमें सैफ डार्क ब्लू शर्ट, डेनिम और जैकेट में नजर आ रहे हैं।
करीना का वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर आखिरी बार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आई थीं। वेकेशन पर जाने से पहले करीना ने अपनी आने वाली फिल्म ‘द क्रू’ का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया था। फिल्म में उनके साथ तब्बू, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ हैं। यह फिल्म 22 मार्च, 2024 को रिलीज होगी। वहीं आने वाले समय में वह हंसल मेहता की द बकिंघम मर्डर्स में दिखाई देंगी। इसके अलावा बेबो सुजॉय घोष की फिल्म The Devotion of Suspect X में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ नजर आएंगी।
सैफ का प्रोफेशनल फ्रंट
सैफ अली खान हाल ही में ‘आदिपुरुष’ में लंकेश के रोल में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ प्रभास और कृति सेनन भी थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल रही थी।
ये भी पढ़ें- Dilip Kumar की पुण्यतिथि पर Saira Banu ने शेयर की अनदेखी झलकियां, अपने प्यार के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट