ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

कल से शुरू होगा एमपी का बजट सत्र, प्रश्नकाल के लिए भेजे गए 2939 सवाल, जानें 15 दिनों में कैसे संचालित होगा सत्र 

कल यानी 10 मार्च से मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र शुरू होने वाला है। इस सत्र के लिए विधायकों द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलाकर कुल 2939 सवाल भेजे गए हैं। बताया जा रहा है कि विधानसभा सचिवालय को 1785 सवाल ऑनलाइन और 1154 सवाल ऑफलाइन प्राप्त हुए हैं। इस बजट सत्र के टाइम टेबल की बात करें तो, पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 11 मार्च को प्रश्नकाल के बाद दूसरा सप्लीमेंट्री बजट पेश किया जाएगा। 12 मार्च को साल 2024-25 का बजट पेश किया जाएगा। इसके बाद 13 मार्च को प्रश्नकाल के बाद राज्यपाल के अभिभाषण और बजट पर चर्चा होगी। इसके साथ इस विधानसभा सत्र में सौरभ शर्मा, करप्शन और लाडली बहना योजना अहम मुद्दे हो सकते है।  

15 दिन का सत्र, 5 दिन छुट्टी रहेगी

13 मार्च तक बजट पर चर्चा के बाद 14 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 15 और 16 मार्च शनिवार और रविवार को अवकाश होगा। फिर इसके बाद 17 मार्च को सत्र कंटिन्यू करते हुए दूसरे सप्लीमेंट्री बजट को मतदान कराकर पारित कराया जाएगा। 18 मार्च को प्रश्नकाल, मांगों पर मतदान होगा। 19 मार्च को रंगपंचमी की छुट्‌टी रहेगी। 20 मार्च को प्रश्नकाल के बाद मांगों पर मतदान और बजट पर चर्चा होगी। 21 मार्च को प्रश्नकाल के बाद बजट पर चर्चा कराकर पारित किया जाएगा। इसके बाद अशासकीय संकल्प और विधेयक पेश किए जाएंगे। 22 और 23 मार्च को अवकाश के बाद 24 मार्च को प्रश्नकाल के बाद अन्य शासकीय काम होंगे और विधानसभा का सत्र खत्म हो जाएगा। 

ऐसे समझे टाइम टेबल 

दिन  कार्यक्रम
13 मार्च बजट पर चर्चा 
14 मार्च  होली की छुट्टी
15 मार्च  शनिवार – अवकाश
16 मार्च  रविवार – अवकाश
17 मार्च  सप्लीमेंट्री बजट पर मतदान और पारित
18 मार्च  प्रश्नकाल, मांगों पर मतदान
19 मार्च  रंगपंचमी की छुट्टी
20 मार्च  प्रश्नकाल, मांगों पर मतदान, बजट पर चर्चा
21 मार्च  प्रश्नकाल, बजट पर चर्चा और पारित, अशासकीय संकल्प और विधेयक
22 मार्च  शनिवार – अवकाश
23 मार्च  रविवार- अवकाश
24 मार्च  प्रश्नकाल और अन्य शासकीय कार्य, सत्र समाप्त

पूरी तैयारी के साथ विधानसभा में पहुंचे- सीएम 

बजट सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दों को उठाएगा, जिनमें आरटीओ के करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा, कपास और धान उपार्जन घोटाला, भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी और लाड़ली बहना योजना की राशि न बढ़ाने का सवाल शामिल है। 

वहीं, बीजेपी ने अपने विधायकों को निर्देश दिया है कि वे विधानसभा में पूरी तैयारी के साथ पहुंचे। साथ ही अपने क्षेत्र और प्रदेश में विभिन्न योजनाओं से हुए बदलावों को आंकड़ों के साथ प्रस्तुत करें। सीएम ने वर्चुअल मीटिंग में विधायकों को सुझाव दिया कि वे केवल प्रश्न पूछने तक सीमित न रहें, बल्कि विषय पर पूरी जानकारी जुटाकर सदन में प्रभावी तरीके से अपनी बात रखें और विपक्ष के आरोपों का तथ्यों के साथ जवाब दें।

4 लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है बजट

12 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट विधानसभा में पेश किया जाएगा। इस बार बजट 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का होगा। इसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बताए गए चार प्राथमिकताएं- गरीब, किसान, महिला एवं युवा को स्पेशल टारगेट किया जाएगा। इसके साथ सिंहस्थ 2028 के लिए सरकार विशेष बजटीय प्रावधान करने जा रही है। इसके अलावा, पूंजीगत व्यय बढ़ाकर 70 हजार करोड़ रुपए से अधिक किया जा सकता है, जिससे बुनियादी ढांचे और विकास कार्यों को गति मिलेगी।

11 मार्च को सरकार आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करेगी। इसमें साल 2024-25 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद की स्थिति, राज्य की विकास दर, प्रति व्यक्ति आय से लेकर विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों की स्थिति से अवगत कराया जाएगा। सूत्रों की मानें तो राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 15 लाख करोड़ रुपए के आसपास हो सकता है। ये वित्तीय वर्ष 2023-24 में 13 लाख 63 हजार करोड़ रुपए था।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ CT 2025 Final : रोहित शर्मा फिर हारे टॉस, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया 

संबंधित खबरें...

Back to top button