अंतर्राष्ट्रीय

म्यांमार की अपदस्थ नेता ‘आंग सान सू की’ को 4 साल की सजा, सेना ने लगाए थे गंभीर आरोप

म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सू की को जेल में अवैध रूप से ‘वॉकी-टॉकी’ मंगाने और फिर उसको अपने पास रखने का दोषी पाते हुए एक अदालत ने 4 साल कैद की सजा सुनाई है। सू की को पिछले महीने दो अन्य मामलों में दोषी ठहराया गया था और 4 साल की जेल की सजा दी गई थी। जिसे बाद में देश की सैन्य सरकार के प्रमुख ने आधा कर दिया था।

कोरोना के नियम का किया था उल्लंघन

एक विधी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अदालत ने उन्हें इससे पहले कोरोना वायरस संबंधी पाबंदियों के उल्लंघन का भी दोषी पाया गया था। इस मामले पर वह उन्हें चार साल कैद की सजा सुना चुका है।

सू की ने सभी आरोपों को गलत बताया

जानकारी के मुताबिक, आंग सान सू की पर कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने, गैर-कानूनी रूप से वॉकी-टॉकी रखने, इंपोर्ट करने और ब्रिटिश काल के ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट को तोड़ने का आरोप लगाया गया है। हालांकि सू की ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है।

1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज

बता दें कि सेना द्वारा पिछले साल फरवरी में म्यांमार में आंग सान सू की, की सरकार को सैन्य माध्यम ने सत्ता से बेदखल करते हुए उन्हें जेल में डाल दिया था। बता दें कि सेना द्वारा सत्ता की बागडोर अपने हाथ में लेने के बाद से 76 वर्षीय नोबेल शांति पुरस्कार विजेता के खिलाफ दायर किए गए लगभग 1 दर्जन मामलों में ये मामले भी शामिल हैं।

अंतर्राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button