
जबलपुर। ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर निकले सांसद राकेश सिंह ने आज पनागर विधानसभा की पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में बनने वाली सड़कों के भूमिपूजन करने के साथ नए कार्यों के लिए राशि देने की घोषणा की साथ ही ग्रामीणजनों से संवाद भी किया।
ये भी पढ़ें: IPS सुधीर कुमार सक्सेना की प्रदेश में वापसी, होंगे एमपी के नए डीजीपी! देखें आदेश
सांसद राकेश सिंह ने किया ग्रामीणों से संवाद
इस अवसर पर ग्रामीणजनों से संवाद के दौरान सांसद राकेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी मोदी एवं प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में दोनों ही सरकारें गांव, गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं को समर्पित सरकारें हैं। सरकार की हर योजना में गांव, गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं का चेहरा दिखाई देता है।
सड़कों का किया भूमिपूजन
पनागर विधानसभा के प्रवास में सांसद राकेश सिंह ने पनागर विधानसभा अंतर्गत झिरमिली में बिछुआ तक बनने वाली 85 लाख की लागत की सड़क का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही मप्र ग्रामीण संपर्कता कार्यक्रम के तहत निरन्दपुर बिछुआ से टिकारी तक बनने वाली 35 लाख की सड़क का भूमिपूजन किया।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की कमान संभालेंगी विभा पटेल, नियुक्ति का आदेश जारी
लोगों के साथ बैठक कर सुनीं समस्याएं
सांसद राकेश सिंह ने पनागर विधानसभा की गुलेन्दा, झिरमिली, सिंगलदीप, इमलिया, निरन्दपुर, टीकू मोहनिया, बघोड़ा, झगरा, बेलखाडू, नगना, सुरतलाई एवं सूखा ग्राम पंचायतों में स्थानीयजनों के साथ बैठक कर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उनकी समस्याओं को सुना साथ ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के जल्द निराकरण हेतु निर्देशित किया। सांसद सिंह ने इन सभी ग्राम पंचायतों में रंगमंच इत्यादि निर्माण के लिए 2 लाख देने की घोषणा की।
ये रहे उपस्थित
पनागर विधानसभा के प्रवास के दौरान विधायक सुशील तिवारी इंदु, जिलाध्यक्ष सुभाष तिवारी रानू, जिप अध्यक्ष मनोरमा पटेल, महामंत्री राजकुमार पटेल, उपाध्यक्ष आशीष पटेल, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजमणी सिंह बघेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष अलका गर्ग, मंडल अध्यक्ष अनिल पटेल के साथ कार्यकर्ता एवं स्थानीयजन उपस्थित थे।
सांसद बरगी विधानसभा का दौरा कल
सांसद राकेश सिंह अपने ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के तीसरे दिन गुरुवार 3 मार्च को बरगी विधानसभा के भमकी, मालकछार, बिलपठार, कुशमी नीमखेड़ा, उमरिया, पिंडरई, रजोला, बेलखेड़ा गुबराकला, कुटरी, इमलिया, बेलखेड़ा ग्राम पंचायत का दौरा करेंगे।