क्रिकेटखेलताजा खबर

चैंपियन बनते ही भावुक हुए माही, रोते हुए जडेजा को गोद में उठा लिया

आईपीएल के 16वें सत्र के फाइनल मुकाबले की अंतिम गेंद के दौरान धोनी ने बंद कर ली थीं आंखें...

अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के फाइनल मुकाबल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर भले ही चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर ली हो, लेकिन इस रोमांचक मैच के आखिरी ओवर के अंतिम गेंद के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (माही) आंखे बंदकर रहे। आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा द्वारा चौका जड़ने के बाद माही इतने भावुक हुए कि जडेजा को गोद में उठा लिया और उसे बहुत देर तक गले लगाए रखा।

धोनी बोले- रिटायरमेंट आसान, अगले सीजन के लिए कड़ी मेहनत मुश्किल

आईपीएल की चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बाद देर रात धोनी ने कहा कि इस मौके पर रिटायरमेंट की घोषणा करना मेरे लिए सबसे आसान होता, जबकि 9 महीने कड़ी मेहनत करना और एक और सीजन खेलना मेरे लिए मुश्किल काम है। ये मेरी ओर से दर्शकों के लिए तोहफा होगा। ये मेरी बॉडी के लिए आसान नहीं होगा। इसके लिए मुझे काफी मेहनत करनी होगी।

चेन्नई चैंपियन को मिले 20 करोड़ रुपए

दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में चैंपियन टीम चेन्नई को 20 करोड़ और रनर-अप गुजरात को 12.5 करोड़ रुपए दिए गए। वहीं, पर्पल कैप विजेता मो. शमी (28 विकेट) और ऑरेंज कैप विजेता शुभमन गिल (890 रन) को 10-10 लाख रुपए मिले।

3.2 करोड़ लोगों ने देखा फाइनल मुकाबला

आईपीएल 2023 का फाइनल मैच जियो सिनेमा पर 3.2 करोड़ लोगों ने एकसाथ देखा, जो दुनिया में लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट का सबसे ज्यादा व्यूअरशिप है। हालांकि जिओ सिनेमा की ओर से इसे लेकर अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

आईपीएल-2023 : इस लिए रहेगा याद

4 अप्रैल को टूर्नामेंट में खेले गए दिल्ली कैपिटल्स के पहले मैच में सड़क हादसे में घायल हुए दिल्ली के कैप्टन रहे ऋषभ पंत पहुंचे।

8 अप्रैल को मुंबई और चेन्नई के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एक साथ नगर सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी।

9 अप्रैल को केकेआर और गुजरात के बीच खेले गए मैच में टाइटंस के राशिद खान ने लगातार 3 विकेट लेकर इस सीजन में पहली हैट्रिक ली। तो वहीं केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के जड़ केकेआर को जीत दिलाई।

18 अप्रैल को हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को अपने कॅरियर का पहला विकेट मिला।

22 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दो बोल्ट मारकर दो बल्लेबाजों का पवेलियन भेजा। दो स्टंप टूटे जिसकी किमत 10-10 लाख रुपए थी।

01 मई को बेंगलुरू और लखनऊ के बीच हुए मैच में विराट कोहली और गोतम गंभीर के बीच विवाद हुआ। जो काफी चर्चा का विषय रहा। बता दें किे 18 मई को हैदराबाद के खिलाफ कोहली ने 4 साल के बाद आईपीएल में शतक लगाया।

संबंधित खबरें...

Back to top button