राष्ट्रीय

Gujarat Assembly Election 2022 : PM मोदी मां से मिलने पहुंचे, पैर छूकर लिया आशीर्वाद; कल अहमदाबाद में डालेंगे वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपनी मां हीराबेन से मिलने गांधीनगर उनके आवास पहुंचे। पीएम मोदी ने मां से मिलकर पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। 5 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान होना है। पीएम कल अहमदाबाद में वोट डालेंगे। बता दें कि अहमदाबाद के साबरमती विधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं। पीएम मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद में आखिरी चुनावी रैली की थी। उन्होंने 1 और 2 दिसंबर को लगातार रोड शो भी किए थे।

इससे पहले भी पीएम मोदी इसी साल 27 अगस्त को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर अपनी मां हीराबेन से मिलने पहुंचे थे। पीएम मोदी साबरमती नदी पर अटल पुल के उद्धाटन और खादी उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपनी मां के आवास पहुंचे थे।

मां हीराबेन से मिले पीएम मोदी।

ट्वीट में कहा- गुजरात में खूब स्नेह मिला

एक ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा- पिछले कुछ दिनों में मैंने गुजरात में जहां भी यात्रा की, वहां जबरदस्त स्नेह मिला। पिछले कुछ दिनों में मैंने पूरे गुजरात की यात्रा की है। मैं जहां भी गया, मुझे जबरदस्त स्नेह मिला। लोगों ने पिछले दो दशकों में विकास देखा है और चाहते हैं कि यह जारी रहे।

10 लाख लोग पहुंचे थे मोदी के रोड शो में

गुरुवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में एक मेगा रोड शो किया था। भाजपा का दावा है कि इसमें 10 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था। बताया जा रहा है कि 10 लाख से अधिक की उपस्थिति के साथ यह देश में प्रधानमंत्री का सबसे बड़ा और सबसे लंबा रोड शो था। अहमदाबाद और गांधी नगर के बीच 50 किमी तक फैला यह रोड शो 14 विधानसभा सीटों से होकर गुजरा था।

14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे और अंतिम चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 1.13 कर्मचारियों को तैनात किया है। बता दें कि इस चरण में 37,432 बैलेट यूनिट इस्तेमाल की जाएंगी। इसके अलावा 36,157 कंट्रोल यूनिट का इस्तेमाल होगा।

चुनाव आयोग 44066 VVPAT मशीनों का इस्तेमाल कर रही है। तो वहीं 13319 वोटिंग बूथ पर कैमरों से लाइव निगरानी रखी जाएगी। इस चरण में 2.15 करोड़ से अधिक मतदाना अपने अधिकार का उपयोग करेंगे।

कौन-कौन सी सीट हैं महत्वपूर्ण ?

गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान में महत्वपूर्ण मानी जाने वाली सीटों में अहमदाबाद घाटलोडिया, नरोडा, वटवा, विसनगर, थराद, महेसाणा, विरमगाम, गांधीनगर (दक्षिण), खेडब्रह्मा, मांजलपुर, वाघोडिया, खेरालु, दस्कोई, छोटा उदेपुर, संखेडा आदि शामिल हैं।

8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को मतदान हुआ था। इस दौरान करीब 60 प्रतिशत वोट पड़े। इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को कांग्रेस (Congress) के साथ-साथ आम आदमी पार्टी (AAP) से भी चुनौती मिल रही है। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे हिमाचल चुनाव के साथ 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें – MCD Polls 2022 : शाम 4 बजे तक 45 फीसदी मतदान, बुजुर्गों में उत्साह, युवा वोटर पीछे

संबंधित खबरें...

Back to top button