क्रिकेटखेल

IND vs PAK CWG 2022 : भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक तरफा मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 18 ओवर में सिर्फ 99 रन बना पाई। जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 11.4 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 42 गेंद में 63 रन बना दिए। उनके बल्ले से 8 चौके और 3 छक्के निकले। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ये पहली जीत है।


इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था, जो उसके लिए गलत साबित हुआ। बारिश की वजह से मैच पहले 18 ओवर का कर दिया गया, उसके बाद भारतीय बॉलर्स के आगे पाकिस्तानी टीम नहीं चल पाई। पाकिस्तान ने 18 ओवर में 99 रन बनाए और पूरी टीम आउट हुई। जवाब में भारत ने 12वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली और सिर्फ 2 ही विकेट गंवाए।

स्मृति मंधाना ने खेली ताबड़तोड़ पारी

टीम इंडिया की बैटिंग जब शुरू हुई तब स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलवाई। शेफाली वर्मा 9 बॉल में 16 रन बनाकर आउट हुईं, इस दौरान उन्होंने एक शानदार छक्का भी लगाया। शेफाली और स्मृति के बीच सिर्फ 35 बॉल में 64 रनों की साझेदारी हुई। स्मृति मंधाना ने 42 बॉल में 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। स्मृति ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

पाकिस्तान की टीम सिर्फ 99 रन पर ही ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से मुनीबा अली ने 32 रनों की पारी खेली, जो सबसे हाई स्कोर रहा। जबकि टीम के 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। भारत की तरफ से स्नेह राणा, राधा यादव को 2-2 विकेट मिले जबकि रेणुका-मेघना और शेफाली को 1-1 विकेट मिला। पाकिस्तान टीम ने अपने आखिरी पांच विकेट 3 रनों के भीतर गंवा दिए। पाकिस्तान का छठा विकेट 96 के स्कोर पर गिरा और 99 पर टीम ऑलआउट हो गई।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS : कॉमनवेल्थ में पहला मैच हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट से जीता

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमाइमा रोड्रगेज, एस. मेघना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह और रेणुका सिंह ठाकुर।

पाकिस्तानः इरम जावेद, मुनीबा अली, ओमानिया सोहेल, बिस्माह माहरूफ (कप्तान), आलिया रियाज, आएशा नसीम, कायनात इम्तियाज, फातिमा सना, तुबा हसन, डियाना बेग और अनम अमीन।

ये भी पढ़ें: CWG 2022 Day 3 : कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला दूसरा गोल्ड, वेटलिफ्टर जेरेमी ने 300 KG उठाकर अपने नाम किया मेडल

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button