जबलपुरमध्य प्रदेश

Chhindwara News : लोकायुक्त ने 10 हजार की रिश्वत लेते रोजगार सहायक को पकड़ा, इस काम के लिए मांगे थे रुपए

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला गुरुवार को छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव तहसील से सामने आया है। यहां लोकायुक्त की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते रोजगार सहायक को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी ने निजी खेत में कपिल धारा योजना के तहत कूप बनवाने के एवज में घूस मांगी थी।

क्या है मामला ?

जानकारी के मुताबिक, आवेदक गणेश बेलवंशी पिता मदन बेलवंशी (49 ) निवासी मोहगांव किशन, तहसील जुन्नारदेव ने लोकायुक्त में शिकायती आवेदन दिया था। इसमें फरियादी ने बताया कि मोहगांव किशन के रोजगार सहायक मुकेश बेलवंशी पिता हल्कू बेलवंशी (39) निवासी ग्राम मोहगांव किशन द्वारा कपिल धारा योजना के तहत कूप बनवाने के बदले में 10 हजार की रिश्वत की मांग की गई।

रिश्वत लेते धराया रोजगार सहायक

लोकायुक्त की टीम ने शिकायत की जांच करवाई, जिसमें सही पाई जाने पर आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई गई। इसके बाद फरियादी को केमिकल लगे नोट देकर को भेजा गया। जैसे ही आवेदक ने आरोपी रोजगार सहायक को रिश्वत के 10 हजार रुपए दिए, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। ट्रैप दल में निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, निरीक्षक नरेश बेहरा एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

पन्ना में रिश्वत लेते महिला TI को पकड़ा

बता दें कि मध्य प्रदेश में नए साल के पहले दिन ही सागर लोकायुक्त ने पन्ना जिले में बड़ी कार्रवाई की। यहां देवेंद्र नगर थाना प्रभारी ज्योति सिंह सिकरवार को लोकायुक्त ने 50 हजार रुपए रिश्वत लेते ट्रैप किया है। हालांकि, टीआई लोकायुक्त के चंगुल से छूटकर फरार हो गई। आरोपी टीआई ने एफआईआर में नाम काटने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। कार्रवाई के दौरान विवाद होने पर लोकायुक्त निरीक्षक मंजू सिंह ने टीआई ज्योति सिंह सिकरवार को एक चांटा मार दिया था। टीआई को चांटा मारने पर देवेंद्र नगर थाना पुलिस के स्टाफ और लोकायुक्त पुलिस में विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि दोनों के बीच मारपीट की घटना हो गई थी।

ये भी पढ़ें: MP News : 50 हजार की रिश्वत लेते महिला TI को लोकायुक्त ने पकड़ा, चांटा मारने को लेकर पुलिस और लोकायुक्त में हुआ विवाद

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button