क्रिकेटखेल

आईपीएल में आज: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली। आईपीएल के दूसरे फेज में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मुकाबला दुबई के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए भिड़ेंगी। अब से दोनों टीमों को सभी मुकाबले जीतने होंगे तब जाकर कहीं प्लेऑफ में जगह मिल पाएगी।

प्वाइंट टेबल का हाल

बात की जाए प्वाइंट टेबल की तो बैंगलोर की टीम अभी तीसरे नंबर है। आरसीबी ने 10 में से 6 मुकाबले जीतकर 12 अंक हासिल किए हैं। वहीं राजस्थान की टीम प्वाइंट टेबल में 6वें स्थान पर है। टीम ने अब तक 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है।

आमना-सामना

बैंगलोर और राजस्थान के बीच अब तक कुल 24 मुकाबले हुए हैं। इसमें से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 11 और राजस्थान रॉयल्स ने 10 मुकाबले जीते हैं। वहीं तीन मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला। बात की जाए यदि पिछले तीन मुकाबलों की तो इसमें बैंगलोर का पलड़ा भारी रहा है। बैंगलोर ने तीनों में जीत दर्ज की है। ऐसे में राजस्थान आज अपनी पुरानी हार का बदला लेना चाहेगा। यूएई में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आ चुकी हैं। दोनों मैच आरसीबी ने ही जीते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडडीक्कल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, रजत पाटीदार, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

संबंधित खबरें...

Back to top button