
कटनी। चुनावी साल में मध्य प्रदेश में नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर जमकर हमला बोला जा रहा है। इसी बीच रविवार को कटनी पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर बड़ा निशाना साधा है।
वीडी शर्मा ने कहा, 1984 के सिख दंगों में सज्जन कुमार जेल में, जगदीश पर चार्जशीट और अब आपकी बारी है। ‘भारत के अंदर ऐसा घटनाक्रम जो पूरे भारत को झकझोर देता है। 1984 के सिख दंगों में एक नहीं हजारों लोगों की नृशंस हत्याएं, जिस प्रकार से हजारों लोगों पर आक्रमण किए गए थे, कई लोगों की हत्या कर दी गई थी।
सज्जन कुमार जेल में, अब दूसरे की बारी
वीडी शर्मा ने कटनी प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा में सिख दंगों को लेकर कहा कि ‘भारत के अंदर ऐसा घटनाक्रम जो पूरे भारत को झकझोर देता है। 1984 के सिख दंगों में एक नहीं हजारों लोगों की नृशंस हत्या हुई है। जिस प्रकार से हजारों लोगों पर आक्रमण किए गए थे कई लोगों की हत्या कर दी गई थी। उसका जो कमीशन बना था, उस कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर CBI की इंक्वायरी में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता जिन्होंने दंगों को भड़काया था वह सज्जन कुमार जेल के अंदर हैं। दूसरे जगदीश टाइटलर जो लोग नेता कम गुंडों की भूमिका में ज्यादा है। सीबीआई ने कल उनके खिलाफ चार्जशीट पेश की है। जल्द ही जेल के सलाखों के पीछे होंगे।
कमलनाथ पर लगाए गंभीर आरोप
वीडी शर्मा ने आगे कहा, मैं जरूर यह बात कहना चाहता हूं कि इन्हीं दंगों के आरोप में संदिग्ध जिनके ऊपर आरोप है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी आपके हाथ 84 के दंगों के खून में सने हुए होने का आरोप है। जल्दी ही आपको भी सीबीआई से लेकर अन्य एजेंसी काम कर रही है। जल्दी ही आपके ऊपर जो आरोप हैं वह तय होंगे। आपसे मध्य प्रदेश की जनता जानना चाहती है। कमलनाथ जी आपने इस प्रकार का षड्यंत्र किया।
#कटनी : #सिख_दंगों को भड़काने के आरोप में #कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार जेल में, जगदीश टाइटलर के खिलाफ #सीबीआई ने चार्जशीट की दाखिल। अब #कमलनाथ की बारी : #विष्णुदत्त_शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष@vdsharmabjp #PeoplesUpdate #MPNews @OfficeOfKNath @INCMP @BJP4MP #SikhRiots pic.twitter.com/N0hFzEsnw4
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 21, 2023
मध्य प्रदेश की जनता भी आपसे सवाल पूछना चाहती है और पूछ रही है। आज आप मध्य प्रदेश के अंदर जो झूठ छल कपट भ्रम फैलाने का प्रयास करते हैं। यह मध्य प्रदेश की जनता आपको देख रही है। ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण निर्णय उन लोगों के लिए जिनके परिवारजनों की हत्या कर दी गई। उनके मन को आज सुकून होगा कि 2 लोग तो अब जेल के अंदर पहुंच रहे हैं। तीसरे की तैयारी है।