
कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो में शहर की बेटी और सिंगरौली में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ संपदा सराफ को जाने का मौका मिला। संपदा ने बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के 12 सवालों का सही जवाब देकर 12.50 लाख रुपए जीत लिए। हालांकि, 25 लाख रुपए इनाम के लिए पूछे गए 13वें प्रश्न में वे चूक गईं। गलत जवाब से इनाम की राशि 3.20 लाख रुपए हो गई। यह शो गुरुवार रात 9 बजे प्रसारित किया गया।
अमिताभ ने पोंछे आंसू
शो के दौरान एक ऐसा पल आया जब संपदा भावुक हो गईं, जिसके बाद अमिताभ बच्चन खुद सीट से उठे और उनके आंसू पोंछने लगे। संपदा अभियोजन अधिकारी रहे आदेश सराफ व लॉ अधिकारी नंदिनी सराफ की बेटी हैं। संपदा ने बताया कि उनकी मां चाहती थीं कि वे केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचें, इसके लिए उन्होंने लगातार प्रयास भी किए। चुनाव ड्यूटी में वयस्तता के बाद भी उन्होंने लगातार कोशश कीं, और आखिरकार हॉट-सीट पर बैठने में सफल रहीं।

अमिताभ ने की संपदा की तारीफ
शो के दौरान जब अमिताभ बच्चन को पता चला कि संपदा मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, तो वे काफी प्रभावित हुए और उन्होंने अपने मजाकिया लहजे में कहा कि ‘अरे..आप तो सरकार हैं। जिसे चाहे अंदर कर सकती हैं।’ उनकी बात सुनकर संपदा हंस पड़ीं और कहा कि नहीं सर, सरकार तो आप हैं।
इस सवाल में हो गई गलती
हॉट-सीट पर बैठीं संपदा ने अमिताभ के 12 सवालों के सही जवाब दिए पर 13वें प्रश्न के उत्तर में उनसे गलती हो गई। 13वां प्रश्न पूछा गया कि तेलंगाना में स्थित रामप्पा मंदिर का नामकरण किसके नाम पर किया गया है। इसके लिए उन्हें 4 विकल्प दिए गए। खेल बीच में ही रोकने की इच्छा भी पूछी गई। तब संपदा ने खेल जारी रखने की इच्छा जताई और प्रश्न का जवाब भी दिया। हालांकि जवाब गलत रहा।
यह भी पढ़ें : Jabalpur Weather Update- देर रात से रिमझिम का दौर जारी, मौसम में घुली ठंडक