
भोपाल। बैतूल जिले में नर्सरियों जुड़े पेमेंट के मामले में वहां के तत्कालीन सीसीएफ (सामाजिक वानिकी) अनिल सिंह और रेंजर सुनील जैन के बीच हुई बातचीत का आडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियाे के सामने आने के बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा है। पीसीसीएफ (हॉफ) ने इस मामले की जांच के लिए सोमवार को दो सदस्यीय कमेटी बनाई है। इसमें एपीसीसीएफ स्तर के दो अधिकारी एसपी शर्मा और कोमलिका मोहंता शामिल हैं। यह कमेटी सात दिन में अपनी रिपोर्ट देगी।
क्या है वायरल ऑडियो में
यह आडियो अगस्त का बताया जा रहा है। सिंह और जैन ने स्वीकारा है कि यह आडियो उनका ही है। सोमवार को वायरल हुए आडियो में रेंजर जैन तत्कालीन सीसीएफ अनिल सिंह से कह रहे हैं कि आप स्टाफ को को फोन लगाकर पैसे के लिए बुला रहे हैं। नर्सरी से कम दरों पर भुगतान हो रहा है। आपने बांस के पौधे गायब करवा दिए करोड़ों के, मैं आपके खिलाफ लोकायुक्त में एफआईआर करा रहा हूं। मैं विधानसभा में सवाल उठवाऊंगा। पैसे आप खाओ हम जिम्मेदार कैसे हैं। मैं आपको इतना बुरा उलझाऊंगा, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। मैं आपको ट्रैप कराऊंगा। मैं क्यों कम दरों से भुगतान करूं। जैन कह रहे हैं कि नीमा को मैंने परेशान कर डाला, सुबुद्धि भी हुए, उचाड़िया भी हुए हैं। मेरा तो एक साल बचा है। इधर आडियो में सीसीएफ सिंह कह रहे हैं कि पैसे छोड़ो, तुम आकर मुझसे मिलो। बैठकर बाते करते हैं।
सीसीएफ बोले – रेंजर ब्लैकमेल कर रहा
इस मामले में तत्कालीन सीसीएफ बैतूल अनिल सिंह का कहना है कि रेंजर सुनील जैन मुझे ब्लैक मेल कर रहा है। उसकी हिस्ट्री उठाकर देख लो, उसके खिलाफ कई विभागीय जांच चल रही हैं। वह तो मेरी बात सुनने को तैयार नहीं है। पहले भी वह कई अफसरों को परेशान करता रहा है। मैं उसके खिलाफ एफआईआर और मानहानि का दावा कर रहा हूं। विभागीय अफसरों के शिकायत भी करूंगा।
रेंजर बोले – लड़ाई जारी रखूंगा
सामाजिक वानिकी बैतूल के रेंजर सुनील जैन का कहना है कि अब मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गया हूं। मैंने तत्कालीन सीसीएफ की लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज कराया है। वे निचले स्टाफ को बहुत तंग करते हैं। पैसों की डिमांड करते हैं। मैं तो एक साल बाद रिटायर हो रहा हूं। लेकिन इस अफसर के खिलाफ लड़ता रहूंगा।
एक हफ्ते में मांगी है रिपोर्ट
पीसीसीएफ (हॉफ) रमेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आज सुबह ही मैंने यह आडियो सुना है। हमने एपीसीसीएफ स्तर के दो अधिकारियां की एक कमेटी बना दी हे, जो इस मामले की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देंगी।
जबलपुर में देर रात वकील के घर के पास दिखा तेंदुआ, खबर मिलते ही वन विभाग ने शुरू की सर्चिंग