
मास्को। यूक्रेन के पूर्वी दोनेत्सक क्षेत्र में रूस के सैनिकों के लगातार बढ़ते हमलों के बीच शनिवार को चासिव यार शहर में गोलाबारी में पांच लोग मारे गए। क्षेत्रीय गवर्नर वादिम फिलासखिन ने बताया कि हमला एक ऊंची इमारत और एक निजी घर पर हुआ। मारे गए लोगों की आयु 24 से 38 वर्ष के बीच थी। उन्होंने शेष बचे लोगों से अग्रिम मोर्चे पर स्थित शहर को छोड़ने का आग्रह किया। फिलासखिन ने सोशल मीडिया पर लिखा- चासिव यार में दो साल से ज़्यादा समय से सामान्य जीवन बदहाल है। रूस का निशाना न बनें। शहर खाली कर दें।
आज की अन्य खबरें…
औरंगाबाद में 3 प्रेशर IED बरामद
औरंगाबाद। बिहार में उग्रवाद प्रभावित औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने आज तीन प्रेशर आईईडी बरामद किए हैं। मदनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने यहां बताया कि नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी स्वप्ना मेश्राम के निर्देश पर उनके और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कोबरा 205 के सहायक कमांडेंट उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में मदनपुर थाने की पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पचरुखिया और पनरारिया के जंगलों के आसपास कुछ पॉइंट्स को चिन्हित कर नक्सल गतिविधियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चला रही थी।
पचरूखिया एफओबी से उत्तर-पूर्व दिशा में जंगल के प्वाईंट पी-7 से तीन प्रेशर आईईडी बरामद किया गया है। बरामद किए गए प्रेशर आईईडी को जंगली इलाके में ही विस्फोट कर भी विनष्ट कर दिया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा प्रेशर आईईडी लगाया गया था। छापेमारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिर गया है तथा नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत और 9 घायल
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के जम्मू और डोडा जिले में शनिवार को हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि जम्मू के कुंजवानी बाईपास पर एक मिनी बस कार से टकरा कर पलट गई, जिससे एक छात्रा सुरभि कुमारी (18) की मौत हो गई और 6 लड़कियां समेत आठ अन्य यात्री घायल हो गए। छात्राएं स्कूल जा रही थीं।
अधिकारियों के अनुसार, दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और उनमें से दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि डोडा जिले के मल्होरी गांव के पास दूसरी दुर्घटना हुई। वहां एक कार खाई में गिर गई, जिससे मुमताज बेगम (36) की मौत हो गई और उनके पति मोहसिन अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। उसने बताया कि घटना के समय दोनों जम्मू से किश्तवाड़ अपने घर जा रहे थे। अहमद को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
दिल्ली में महिला ने की नवजात बेटी की हत्या, लोगों के तानों से परेशान होकर उठाया कदम
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में 28 वर्षीय एक महिला ने अपनी छह दिन की बेटी की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव को पास के घर की छत पर फेंक दिया। पुलिस ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि महिला का हवाला देते हुए बताया कि उसकी तीन बेटियां थीं और फिर चौथी बार भी बेटी का जन्म होने पर लोगों के तानों से परेशान होकर उसने नवजात की हत्या कर दी।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) विचित्र वीर ने कहा- हमें शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे फोन पर यह सूचना मिली कि छह दिन की बच्ची लापता है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय थाने के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। नवजात की मां शिवानी ने प्रारंभिक पूछताछ के दौरान दावा किया कि उसे पिछली रात अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, जिसके बाद वह अपने मायके चली गई थी।