भोपालमध्य प्रदेश

Omicron Variant: भोपाल में इज्तिमा के आयोजन पर संकट, विदेशी जमातियों से ओमिक्रॉन वेरियंट का खतरा

भोपाल। राजधानी में हर साल होने वाले इज्तिमा के आयोजन पर संकट के बादल मंडराने शुरू हो गए हैं। कोरोना के ओमिक्रॉन वेरियंट को लेकर दुनियाभर में चिंता की लहर है और इसी कारण प्रदेश भाजपा ने इज्तिमा के आयोजन को स्थगित करने की मांग उठाई है। इसके पीछे विदेशी जमातों का इज्तिमा में शामिल होना बताया जा रहा है।

हजारों की संख्या में आते हैं विदेशी जमात

एमपी में मुस्लिम समुदाय के धार्मिक प्रवचनों का बड़ा आयोजन इज्तिमा के रूप में होता है। इज्तिमा में देश ही नहीं दुनिया के अन्य देशों के मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरू शामिल होते हैं। विदेशी जमातों में हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के बीच इन विदेशियों के आने से संक्रमण फैलने की आशंका जताई जाने लगी है।

भाजपा नेता ने ट्विटर पर की स्थगित करने की मांग

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता डॉ. हितेष बाजपेयी ने ट्विटर पर अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान से मांग की है कि विदेशी जमातों के आने से ओमिक्रॉन वैरियंट के संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए इज्तिमा स्थगित किया जाए।

नरेंद्र सलूजा ने किया पलटवार

इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने इस पर पलटवार किया है कि भाजपा नेता को यह मांग नहीं करना चाहिए थी क्योंकि उनकी ही सरकार है और वह फैसला ले सकती है। सलूजा ने कहा कि अगर वे धर्म के आधार पर यह मांग कर रहे हैं तो उन्हें यह मांग उनकी पार्टी के नेता शाहनवाज खान और नकवी से करना चाहिए।

डॉक्टर साहब आपकी चिंता सही है: रामेश्वर

भाजपा के प्रवक्ता डॉ. हितेष बाजपेयी ने ट्वीट पर रीट्वीट कर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, संभावित खतरे के हिसाब से डॉक्टर साहब आपकी चिंता सही है।

ये भी पढ़े: पचमढ़ी में कार एक्सीडेंट : इंदौर से पचमढ़ी घूमने जा रहे 8 दोस्तों की कार पेड़ से टकराई, 2 की मौत, 6 की हालत गंभीर

संबंधित खबरें...

Back to top button