
इंदौर। इंदौर में महंगी प्रजाति के कुत्ते चुराने का अनोखा मामला सामने आया है। 3 महीनों में अब तक ऐसी 3 घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें महंगी प्रजाति के कुत्तों को पहले चोरी किया गया और फिर चोरों की गैंग ने अखबार में विज्ञापन देकर कुत्ते को बेचने की बात कही। यह बात जब कुत्ते के मालिक तक पहुंची तो उन्होंने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। इन चोरों ने कुत्तों के मालिकों को भी फोन किया और रुपयों की डिमांड की। इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।
पीपुल फॉर एनिमल ने किया रेस्क्यू
पीपुल फॉर एनिमल की सदस्य प्रियांशु जैन ने बताया कि घटना 3 दिन पहले की है। बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाले एक बीगन प्रजाति का डॉग कहीं गुम हो गया था। इसके बाद डॉग मालिक ने शिकायत पीपल फॉर एनिमल हेल्पलाइन पर की। शिकायत के बाद डॉग मालिक को एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि हमें आपका डॉग मिल गया है। 25,000 रुपए दे दीजिए हम आपको आपका डॉग लौटा देंगे। इसके बाद डॉग मालिक ने शिकायत थाने में की, लेकिन समय रहते उस डॉग को रेस्क्यू कर लिया गया।
डॉग के मालिक का कहना था कि घर के बाहर उनका डॉग घूम रहा था और उसे कोई चोरी कर ले गया था। जब फोन करने वाले वाले ने रुपयों की डिमांड की तो मैंने थाने में आवेदन दिया। हालांकि, शिकायत दर्ज होने से पहले ही डॉग मिल गया। पीपुल फॉर एनीमल की टीम ने थाने पहुंचकर डॉग को सही सलामत मालिक को वापस लौटा दिया।
अब तक शहर में ऐसी तीन घटनाएं
करीब 1 माह पहले छतरीपुरा थाना क्षेत्र में भी फालतू डॉग चोरी हो गया था। इसके बाद इसकी बिक्री का ऑनलाइन विज्ञापन आया था। इस डॉग के मालिक ने भी पुलिस में शिकायत की थी। बाद में उसे तलाश लिया गया था। ऐसा ही एक मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में भी आया था और डॉग चोरी कर उसका विज्ञापन जारी कर दिया गया था।
इंदौर में सक्रिय है गैंग
पीपुल फॉर एनिमल की प्रियांशु जैन का कहना है कि वर्तमान में एक गैंग शहर और आसपास के इलाकों में सक्रिय है। वह महंगे प्रजाति के कुत्तों को चोरी करते हैं और उसका विज्ञापन देते हैं। जब डॉग मालिक इसकी जानकारी जुटाता है तो उससे भी कभी-कभी रुपयों की डिमांड करते हैं। आम आदमी अक्सर पुलिस में नहीं जाता है, इसलिए ऐसे मामले सामने भी नहीं आते।
यह भी पढ़ें Indore : युवतियों का हाई वोल्टेज ड्रामा, युवक पर जमकर बरसाए लात-घूंसे, देखें VIDEO