
इंदौर। शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की तीन पुलिया स्थित एक ज्वेलरी शॉप पर एक युवक अपनी बहन की शादी में तोहफा देने के लिए सोने की अंगूठी सहित कुछ सामान खरीदने के लिए पहुंचा था। दुकान पर बैठी महिला का ध्यान भटकाकर पूरा अंगूठी का बॉक्स लेकर फरार हो गया। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं अब पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।
जेवर खरीदने आया था युवक
थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे के करीब परदेशीपुरा इलाके में सुभाष नगर चौराहे पर स्थित रानी सती ज्वेलर्स दुकान पर एक युवक पहुंचा था। युवक ने पहले दुकान संचालिका से अपनी बहन की शादी के लिए अंगूठी तोहफे में देने के लिए उससे अंगूठे का बॉक्स मांगा।। वहीं संचालिका से सोने के कई आभूषणों की जानकारी ले रहा था। जब संचालिका ने आरोपी के हाथ में 10 अंगूठी से भरा हुआ एक बॉक्स दिया तो वह उसे लेकर फरार हो गया।
अंगूठियों की कीमत है डेढ़ लाख
सभी अंगूठियां का वजन 30 ग्राम के लगभग बताया जा रहा है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी बक्सा लेकर फरार होते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1690331570484236288
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर के C-21 मॉल को बम से उड़ने की धमकी देने वाला हिरासत में, पुलिस के पकड़ते ही जोड़ने लगा हाथ; जानें पूरा मामला