
बॉलावुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। टीवी इंडस्ट्री से लेकर कई फिल्मों में काम कर चुकीं मशहूर एक्ट्रेस भैरवी वैद्य का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भैरवी कई समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। ‘नीमा डेन्जोंगपा’ में भैरवी की को-स्टार सुरभि दास ने उनके निधन की पुष्टि की।
भैरवी की बेटी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
भैरवी वैद्य की बेटी जानकी वैद्य ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमोशनल अकाउंट पर शेयर किया। लिखा- मेरे प्यारी मां,मम्मी, एक खुशमिजाज, निडर, टैलेंटेड, साफ दिल की इंसान और जिम्मेदार व्यक्ति! पत्नी और माता-पिता से पहले एक शानदार एक्ट्रेस! एक महिला जिसने अपने बच्चों का अच्छे से पालन-पोषण किया। हमें अपने सपने हासिल करने में सक्षम बनाया। एक महिला जिसने जरा सा भी समझौता किए बिना अपने नियमों के आधार पर फिल्म, टीवी, ओटीटी जैसी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया! एक महिला जिसने पूरे परिवार को हंसाया! एक महिला जो अपनी आखिरी सांस तक लड़ी, आपको मेरा प्रणाम… इस जीवन में अपको अपनी मां के रूप में पाकर मैं धन्य हो गई, कहने को बहुत कुछ है, लेकिन मेरा दम घुट रहा है! लेकिन मैं केवल एक ही बात कहूंगा कि मुझे पता है कि आप मुझे जल्दी छोड़कर चली गई… मां आपको शांति मिले… मैं वादा करती हूं कि मैं एक अच्छी बच्ची बनूंगी… आप चिंता मत करना मैं अपना ख्याल रख लूंगी।
45 सालों से फिल्मी दुनिया का हिस्सा थीं
पिछले 45 सालों से भैरवी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही थीं। उन्होंने हिंदी फिल्म्स, टीवी शोज के अलावा कई गुजराती फिल्मों में भी काम किया। भैरवी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म ‘ताल’ से जानकी के शानदार किरदार से की थीं। हाल ही में उन्हें टीवी शो ‘नीमा डेन्जोंगपा’ में देखा गया था। इसके अलावा उन्हें टीवी शो ‘हसरतें’ और ‘महीसागर’ में पसंद किया गया।
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में कसरत करती नजर आईं Rubina Dilaik, सोशल मीडिया पर शेयर किया VIDEO