अन्यबॉलीवुडमनोरंजन

एक किरदार में कई शेड्स निभाने का मिला मौका

अभिनेता अतुल कुलकर्णी अपनी राजनीतिक थ्रिलर वेब सीरीज ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं। सोनी लिव पर सीरीज का तीसरा सीजन बीते हफ्ते रिलीज किया गया। बता दें, 2019 में आए पहले सीजन को उस माह का ब्रेकआउट इंडियन शो करार दिया गया था।

अपनी वेब सीरीज ‘सिटी ऑफ ड्रीम’ को लेकर अतुल कहते हैं कि यह उनके करियर की अनूठी कहानियों में से एक है। अमेय गायकवाड याने साहेब के रूप में उन्हें एक किरदार में कई तरह के शेड्स निभाने का मौका मिला है।

किरदार का सॉफ्ट पहलू : बदलाव होते रहना चाहिए ताकि दर्शकों को नयापन मिल सके। इस शो में भी काफी कुछ बदलाव किए गए हैं। कहानी की पटकथा में भी कुछ नए रचनात्मक किस्से जोड़े गए हैं, जो पूर्णत: रिसर्च पर आधारित हैं। बनावटी बातें ना के बराबर दिखाई देंगी।

अपने बेटे और पोते को खोने के बाद साहेब में बदलाव आया है। दूसरे सीजन में आप देखते हैं कि साहेब कितना मायूस हो गया है। जब बड़े लोग किसी बड़े हादसे से गुजरते हैं तो वह अपने आपको बदलने की कोशिश करते हैं। इस सीजन में दर्शकों के मेरे किरदार का बिल्कुल अलग शेड नजर आया है और इसे पसंद भी कर रहे हैं। इस बार साहेब और पूर्णिमा की कहानी के साथ साथ बहुत सारे और स्ट्रांग पैरेलल ट्रेक भी है, जिन्होंने कहानी को मजबूत किया है।

राइटर्स की चुनौती

चुनौती मेरे लिए नहीं, बल्कि हमारे राइटर्स के लिए थी। इतने सारे ड्रामेटिक प्लाट के बाद अब तीसरे सीजन को कहां लेकर जाएं? जब आपके पास सधी हुई स्क्रिप्ट और कमाल की कहानी हो तो आधा काम तो खुद ही हो जाता है। हमारा काम केवल इतना था कि जो डायरेक्टर हमसे चाहते हैं हम स्क्रिप्ट को समझ कर वो उन्हें दे सकें।

किसी पर आधारित नहीं कहानी

जब कोई कहानी काफी पसंद की जाने लगती है तो उसे असल जीवन के किरदार से कनेक्ट किया जाने लगता है। मैं इसे पॉजिटिव रूप में ही लूंगा कि हमारी कहानी भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंची है। लेकिन इसके किरदार और किस्से पूरी तरह हमारे राइटर्स की क्रिएटिविटी हैं। यह किसी पर भी आधारित कहानी नहीं है।

ओटीटी वक्त देता है…

ओटीटी में जो कहानी आप कहना चाहते हैं उसे कहने के लिए आपको वक्त मिल जाता है। एक शो में आप ढाई फिल्म का मटेरियल कर रहे हैं। जब इतना बड़ा कैनवास आपको मिलता है तो किसी भी एक्टर या राइटर को क्रिएटिविटी के लिए अधिक स्पेस मिलता है, इसी लिए मुझे यह कांसेप्ट पसंद है।

संबंधित खबरें...

Back to top button