ताजा खबरराष्ट्रीय

मुंबई : गोरेगांव में बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 46 लोग झुलसे… 7 की मौत; पार्किंग में खड़ी 4 कार और 30 बाइक भी जलीं, देखें VIDEO

गोरेगांव। मुंबई के गोरेगांव में शुक्रवार तड़के एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। हादसे में 46 लोग झुलस गए, इनमें से 7 लोगों की मौत हो गई और 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं बिल्डिंग में फंसे 30 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। इसके अलावा आग लगने की वजह से बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां भी जल गईं। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, मामले की जांच की जा रही है।

मृतकों में दो नाबालिग और दो महिलाओं शामिल

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के एक अधिकारी के मुताबिक, गोरेगांव पश्चिम के आजाद नगर इलाके में सुबह करीब 3 बजे जय भवानी बिल्डिंग में आग लग गई। जिसमें झुलसे लोगों को जोगेश्वरी के एक ट्रॉमा सेंटर और जुहू के कूपर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे में कुल 46 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 7 लोगों की मौत हो गई है। डॉक्टरों ने दो नाबालिग और दो महिलाओं समेत सात को मृत घोषित कर दिया। 39 घायलों का अभी इलाज चल रहा है।

कैसे लगी आग

स्थानीय लोगों की मानें तो, बिल्डिंग की पार्किंग में काफी पुराना कपड़ा रखा हुआ था। जिसमें आग लगी होगी और देखते-देखते पूरे पार्किंग और इमारत की पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में करीब चार घंटे लग गए। आग लगने से बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां जल गईं। इनमें 4 कार और 30 से अधिक बाइक हैं, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गईं हैं। देखें वीडियो…

संबंधित खबरें...

Back to top button