टेक और ऑटोमोबाइल्सव्यापार जगत

Google के AI Bard ने दिया गलत जवाब, कंपनी को 100 बिलियन डॉलर के शेयर्स का नुकसान; जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। गूगल को अपने चैटबॉट बार्ड की वजह से एक मिनट में 100 अरब डॉलर यानी 8250 अरब रुपए का नुकसान हो गया। जिसकी वजह से बुधवार (8 फरवरी) को गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबैट के शेयर्स में भारी गिरावट आई। बुधवार को गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट अपने नीचले बिंदु तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि, गूगल के प्रमोशनल वीडियो में गलती देखे जाने की वजह से ऐसा हुआ है।

ChatGPT को टक्कर देने के लिए किया लॉन्च

दरअसल, ChatGPT को टक्कर देने के लिए Google ने भी अपना AI बेस्ड चैटबॉट Bard लॉन्च किया है। गूगल ने इसका एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया था। इसमें एक गलत जानकारी थी, जिसके बाद कंपनी को 100 अरब डॉलर यानी 8250 अरब रुपए का नुकसान हो गया। दरअसल इस वीडियो में चैटबॉट बार्ड ने एक सवाल का गलत जवाब दिया था।

AI बेस्ड चैटबॉट Bard पर कंपनी लंबे टाइम से काम कर रही है, यह LaMDA पर बेस्ड है। ऐसा लगता है कि Bard की लॉन्चिंग कंपनी ने जल्दबाजी में की है और इसका खामियाजा भी कंपनी को उठाना पड़ा है। आंकड़ों के अनुसार अल्फाबेट के शेयर 7.68 फीसदी टूट बंद हुए, जिसकी वजह से कंपनी के मार्केट कैप को 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ।

इस सवाल का दिया गलत जवाब

दरअसल, Google ने इसी हफ्ते अपना AI चैटबॉट Bard लॉन्च किया है। इसके प्रमोशनल वीडियो में बार्ड से एक सवाल पूछा गया था। सवाल था, ‘9 साल के बच्चे को जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) की नई डिस्कवरी के बारे में क्या बताया जाना चाहिए।’ AI बार्ड ने इसके जवाब में कहा कि, JWST का इस्तेमाल मिल्की वे के बाहर के ग्रहों की लेने के लिए किया जाता है। Bard का जवाब गलत है।

दरअसल, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का इस्तेमाल ब्रह्मांड के अतीत की जांच के लिए किया जाता है। इसे हबल टेलीस्कोप का सक्सेसर भी कहा जाता है।

क्या है एआई चैटबॉट?

OpenAI के एआई चैटबॉट ChatGPT के बाद गूगल ने भी अपने एआई चैटबॉट BARD की घोषणा कर दी है। चैटबॉट शब्द का अर्थ है, चैट+बॉट। चैट मतलब- बातचीत और बॉट मतलब- रोबोट। एआई चैटबॉट्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ऐसे टूल या रोबोट होते हैं जिनसे लोग चैट कर सकते हैं। आप लिखकर सवाल पूछेंगे तो वो लिखकर ही आपका जवाब देंगे। यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे हम व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया पर किसी से चैट कर रहे हों। यहां फर्क इतना है कि जवाब एआई वाला सॉफ्टवेयर या एप देता है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button