व्यापार जगत

अब Paytm पर जमा होंगे बिजली, फोन और पानी जैसे बिल, RBI से मिली पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट के रूप में काम करने की मंजूरी

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने सोमवार को कहा कि उसे भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट (BBPOU) के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से अंतिम मंजूरी मिल गई है। BBPS के तहत, एक BBPOU को बिजली, फोन, डीटीएच, गैस बीमा, पानी, लोन रिपेमेंट, एजुकेशन फीस, फास्टैग रिचार्ज, क्रेडिट कार्ड बिल और मुन्सिपल टैक्सेज की बिल पेमेंट सर्विसेज की सुविधा प्रदान करने की अनुमति होती है।

RBI से मिली मंजूरी

BBPS की ओनर नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया है। अब तक पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (PPBL) आरबीआई (RBI) से सैद्धांतिक मंजूरी के तहत इस तरह की सेवाएं दे रहा था। कंपनी ने कहा, PPBL को पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स एक्स, 2007 के तहत भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट (BBPOU) के रूप में काम करने के लिए आरबीआई से अंतिम मंजूरी मिल गई है।

यूजर्स को मिलेगा इस तरह का बेनिफिट

आरबीआई की गाइडेंस में पीपीबीएल सभी एजेंट संस्थानों को अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित करेगा। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्रवक्ता ने कहा, “यूजर्स को डिजिटल सर्विसेज की बेहतर पहुंच की पेशकश के जरिए वित्तीय समावेशन हमारा विजन है।” पेटीएम ऐप के माध्यम से, यूजर्स वे अपने बिलों के लिए सुविधाजनक भुगतान कर सकते हैं और ऑटोमैटिक पेमेंट और रिमाइंडर सर्विसेज का बेनिफिट ले सकते हैं।

पेटीएम के स्टॉक के दाम में आई तेजी

डिजिटल पेमेंट सर्विस से जुड़ी कंपनी पेटीएम की पैरेंट कंपनी One 97 Communications Ltd के शेयरों में सोमवार को 0.44 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही ये 562.55 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इससे पिछले सत्र में यह स्टॉक 560.10 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ था।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button