मध्य प्रदेश

सिंध नदी में 14 लोगों से भरी नाव पलटी, 12 को सुरक्षित बाहर निकाला; 2 बच्चे लापता

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में शुक्रवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। सिंध नदी में 14 लोगों से भरी नाव पलट गई। जिसमें 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं 2 बच्चे अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस-प्रशासन, होम गार्ड और SDRF की टीम भी मौके पर मौजूद है।

कैसे हुआ हादसा ?

ये हादसा नयागांव थाना इलाके में हुआ है। इस दौरान सभी लोग भागवत कथा का भंडारा खाकर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसे की वजह टूटी-फूटी व जर्जर नाव है। जिसमें क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। बता दें कि जब नदी के बीच नाव पहुंची तो उसमें पानी भरने लगा, जिससे घबराकर सभी लोग खड़े हो गए। तभी अचानक नाव पलट गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद।

सर्च ऑपरेशन जारी

जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में नाव में सवार दो बच्चे लापता हैं। जिनकी पुष्टि परिजनों के मुताबिक 16 वर्षीय द्रौपदी निवासी हिलगवां थाना रौन और 13 वर्षीय ओम निवासी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button